Advertisement
आशियाने की राह में गिट्टी-बालू का रोड़ा
आफत. दामों में आयी तेजी, लोगों के छूट रहे पसीने, खनन िवभाग के पेच से घटी उपलब्धता पूर्णिया : भवन निर्माण का कार्य एक बार फिर से शिथिल पड़ गया है. मल्टीप्लेक्स, गोदाम व बड़े मॉल एवं अन्य बड़े बिल्डिंग बनाने वाले तो कशमकश में हैं ही जिला क्षेत्र के गरीबों के आशियानों के निर्माण […]
आफत. दामों में आयी तेजी, लोगों के छूट रहे पसीने, खनन िवभाग के पेच से घटी उपलब्धता
पूर्णिया : भवन निर्माण का कार्य एक बार फिर से शिथिल पड़ गया है. मल्टीप्लेक्स, गोदाम व बड़े मॉल एवं अन्य बड़े बिल्डिंग बनाने वाले तो कशमकश में हैं ही जिला क्षेत्र के गरीबों के आशियानों के निर्माण ठप पड़ गये हैं. पाई-पाई जोड़ कर अपने लिए आशियाना बनाने वालों से लेकर सरकारी योजनाओं के तहत निर्धारित राशि के अंदर नियमानुकूल भवन निर्माण के सपनों में रोड़ा बन गया है गिट्टी और बालू का बढ़ा दाम.
पिछले एक महीने में गिट्टी और बालू के दाम में हुई अप्रत्याशित वृद्धि से गरीब मध्यम वर्गीय परिवारों के सपनों को ब्रेक लग गया है वहीं बैंक से लोन के सहारे तथा स्वयं बड़े निर्माण कार्य करने वालों के पसीने छूटने लगे हैं. विडंबना तो यह है कि एक तरफ जहां खनन विभाग के पेच में बालू की उपलब्धता घटी है, दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है.
ठप हो रहा आशियानों का निर्माण : अचानक बढ़े दबाव को लेकर कारोबारियों ने जहां गिट्टी बालू का कारोबार ठप कर दिया है वहीं खरीदारों के बजट बिगड़ने से भवन निर्माण कार्य भी ठप पड़ने लगा है इसका असर यह है कि भवन निर्माण कार्य से जुड़े मजदूर बेरोजगार होने लगे हैं. भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के समक्ष बेरोजगारी का समस्या उत्पन्न होने लगी है वहीं आशियाने के निर्माण का सपना गरीबों का धूमिल होने लगा है. समस्या यह है कि भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करने के बाद बढ़े गिट्टी बालू के दाम और किल्लत से उनका बजट भी बिगड़ने लगा है.
बंद हो गये गिट्टी और बालू के कई डिपो
गिट्टी और बालू के कारोबार से जुड़े कई डिपो इन दिनों बंद पड़ गये हैं. शहर से बाहर कुछेक कारोबारी है भी तो बढ़े दाम तथा अधिकारिक दबाव में कारोबार बंद करने को लेकर तैयारी में जुटे हैं.
नाम नहीं छापने के शर्त पर एक कारोबारी ने बताया कि खनन विभाग व सरकारी पेंच में एक तो पहले से बालू भागलपुर एवं बांका से कम आता था ऊपर से ओवरलोडिंग का चक्कर है. उसने बताया कि अगर जैसे तैसे माल पहुंच भी गया तो स्थानीय स्तर पर पुलिस से लेकर सबकी निगाहें गिट्टी, बालू लदी ट्रैक्टर पर ही रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement