पूर्णिया : करीब पांच साल के लंबे अंतराल के बाद शनिवार को बनमनखी-पूर्णिया रेलखंड पर शनिवार को ट्रेन दौड़ी. पूर्णिया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 से ट्रेन के खुलते ही लोगों में एक बार फिर इस ट्रैक पर रेल परिचालन शीघ्र आरंभ होने की उम्मीद जग उठी. आगे हरी झंडी दिखाता गार्ड और सैलून में बैठे हाजीपुर रेल मंडल के जीएम एके मित्तल, साथ में समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा व विभागीय अमला स्पेशल विंडो सैलून ट्रेन में सवार होकर पूर्णिया कोर्ट पहुंचा.
इससे पूर्व सुबह करीब 8:30 में हाजीपुर रेल मंडल के जीएम एके मित्तल पूर्णिया जंक्शन पहुंचे, जहां उपस्थित अधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया. इसके बाद जीएम श्री मित्तल ने पूर्णिया बनमनखी रेल लाइन को लेकर रेल अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. करीब 9:20 बजे समस्तीपुर डीआरएम श्री शर्मा विंडो स्पेशल सैलून ट्रेन लेकर पूर्णिया जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचे और बुके देकर जीएम श्री मित्तल का किया. इसके बाद और ट्रेन बनमनखी की तरफ चल पड़ी.