प्रथम चरण के लिए बायसी और कसबा में आज से होगा नामांकन
Advertisement
पंचायत चुनाव. पूर्णिया जिले में नौ चरणों में ही संपन्न हो जायेगा मतदान
प्रथम चरण के लिए बायसी और कसबा में आज से होगा नामांकन राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दस चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न कराने की घोषणा की गयी है. इसके तहत पूर्णिया में पहले चरण के चुनाव के िलए बुधवार को डुगडुगी बज गयी. गुरुवार से बायसी व कसबा में नामांकन दािखल होगा, यह […]
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दस चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न कराने की घोषणा की गयी है. इसके तहत पूर्णिया में पहले चरण के चुनाव के िलए बुधवार को डुगडुगी बज गयी. गुरुवार से बायसी व कसबा में नामांकन दािखल होगा, यह नौ मार्च तक चलेगा.
पूर्णिया : राज्य चुनाव आयोग की ओर से पंचायत चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम के तहत पहले चरण की चुनावी डुगडुगी बुधवार को बज गयी. बुधवार को चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ चुनावी प्रक्रिया भी आरंभ हो गयी. गुरुवार अर्थात 03 मार्च से 09 मार्च तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा जबकि 14 मार्च नामांकन वापसी की तिथि है. इसी दिन सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे. जबकि मतदान 24 मार्च को तय है.
नौ चरण में होंगे चुनाव
यूं तो राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सूबे में 10 चरणों में चुनाव संपन्न कराया जायेगा. लेकिन पूर्णिया जिला में यह नौ चरण में ही पूरा हो जायेगा. दूसरे चरण में पूर्णिया पूर्व तथा डगरूआ (04 मार्च से 28 अप्रैल), तीसरे चरण में अमौर (8 मार्च से 02 मई), चौथे चरण में जलालगढ़ तथा बैसा (10 मार्च से 8 मई), पांचवें चरण में केनगर एवं श्रीनगर (11 मार्च से 10मई), छठे चरण में बनमनखी (26 मार्च से 14 मई), सातवें चरण में धमदाहा (28 मार्च से 18 मई), आठवें चरण में रूपौली व भवानीपुर (30 मार्च से 22 मई) एवं नौवें चरण में बड़हराकोठी (04 अप्रैल से 26 मई) में चुनावी प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
प्रथम चरण में 30 पंचायत में चुनाव
प्रथम चरण में कसबा और बायसी के कुल 30 पंचायत में 24 मार्च को चुनाव संपन्न होंगे. इसमें से कसबा प्रखंड के 13 पंचायत में 13 मुखिया, 13 सरपंच, 17 पंचायत समिति सदस्य, 166 वार्ड सदस्य, 166 ग्राम सरपंच और दो जिला परिषद सदस्यों का चुनाव संपन्न होगा. वहीं बायसी प्रखंड के 17 पंचायत के लिए 17 मुखिया, 17 सरपंच, 25 पंचायत समिति सदस्य, 245 वार्ड सदस्य, 245 ग्राम सरपंच एवं दो जिला परिषद सदस्यों का चुनाव होगा. वहीं द्वितीय चरण में पूर्णिया पूर्व तथा डगरूआ में चुनाव संपन्न होंगे. यहां पांच मार्च से नामांकन आरंभ होगा.
मुखिया के लिए होगा नामांकन शुल्क " 1000
मुखिया पद के लिए नामांकन के लिए 1000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. यही शुल्क सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए भी लागू है. जबकि इन तीनों पद के लिए आरक्षण श्रेणी तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये देय होगा. ग्राम पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंच के लिए 250 रुपये निर्धारित है. आरक्षित पद एवं महिलाओं के लिए यह शुल्क 125 रुपये होगा. जबकि जिला परिषद सदस्य के लिए राशि 2000 रुपये तय की गयी है. आरक्षित श्रेणी एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए यह राशि 1000 रुपये होगी.
सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्त
जिला पंचायती राज पदाधिकारी कुमार विवेकानंद ने बताया कि नामांकन के दौरान भीड़ एवं अफरातफरी से बचने के लिए प्रखंड में निर्वाची पदाधिकारी के अलावा समुचित संख्या में सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी तैनात किये गये हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्वाची पदाधिकारी होंगे जबकि प्रखंड स्तर के अन्य अधिकारियों को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं. इसके अलावा प्रखंड कार्यालय में एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है.
जहां अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की शंका का समाधान कर सकते हैं. नामांकन स्थल पर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी, जहां महिला पुलिस बल भी तैनात किये जायेंगे. संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को पूरी प्रक्रिया की पर्यवेक्षण की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement