बनमनखी : अंचल के सभी हल्का कर्मचारियों एवं अंचलाधिकारी की बैठक बुधवार को अनुमंडल सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार एवं भूमि उप समाहर्ता सचिदानंद सुमन ने संयुक्त रूप से की. बैठक में उपस्थित सभी हल्का कर्मचारियों को निर्देश जारी करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि सभी स्तर […]
बनमनखी : अंचल के सभी हल्का कर्मचारियों एवं अंचलाधिकारी की बैठक बुधवार को अनुमंडल सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार एवं भूमि उप समाहर्ता सचिदानंद सुमन ने संयुक्त रूप से की. बैठक में उपस्थित सभी हल्का कर्मचारियों को निर्देश जारी करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि सभी स्तर से प्राप्त जन शिकायतों के मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के भीतर हर हाल में होना चाहिए.
उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं के लिए भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव जिला को उपलब्ध कराये. इसके अलावा बचे हुए प्रस्ताव के ऊपर आवश्यक कार्रवाई करें. एसडीएम श्री कुमार ने ऑपरेशन दखल दिहानी, लगान वसूली, सैरात वसूली, सरकारी योजना हेतु भूमि उपलब्ध कराने, जन शिकायत एवं अभियान रैन बसेरा हेतु कर्मचारियों को प्रस्ताव समर्पित किये जाने का निर्देश दिया.
अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार को निर्देश जारी करते हुए कहा कि विभागीय वसूली वाले सैरात की वसूली सुरक्षित जमा से कम ना हो. उन्होंने वर्ष 2016-17 के लिए सैरात की बंदोबस्ती एक सप्ताह के अंदर भेजने का निर्देश दिया. लगान वसूली का लक्ष्य एक करोड़ 9 लाख के विरुद्ध मात्र 53 प्रतिशत ही लगान वसूली होने की दिशा में चिंता जाहिर करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि जिन कर्मचारियों के द्वारा प्राप्त लक्ष्य का शत प्रतिशत वसूली नहीं की गयी तो उन कर्मचारियों के ऊपर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.