लेडिज गारमेंट्स दुकान में चोरी करती पकड़ी गयी दो युवतियां
Advertisement
परिचय:- मौके पर उपस्थित साध्वी, तेरापंथ महिला मंडल एवं अन्य
लेडिज गारमेंट्स दुकान में चोरी करती पकड़ी गयी दो युवतियां दोनों युवतियां बहन, केहाट के गांधीनगर की रहनेवाली, भागलपुर में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में सिपाही हैं युवक के पिता पूर्णिया : भट्ठा बाजार स्थित चित्रवाणी चौक के कुबेर प्लाजा मार्केट के एक लेडिज गारमेंट की दुकान में दो युवतियों को कपड़ा चुराते रंगे हाथ पकड़ […]
दोनों युवतियां बहन, केहाट के गांधीनगर की रहनेवाली, भागलपुर में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में सिपाही हैं युवक के पिता
पूर्णिया : भट्ठा बाजार स्थित चित्रवाणी चौक के कुबेर प्लाजा मार्केट के एक लेडिज गारमेंट की दुकान में दो युवतियों को कपड़ा चुराते रंगे हाथ पकड़ लिया गया. वाकया मंगलवार शाम पांच बजे का है.
लेडिज गारमेंट की दुकान संचालिका अमृता झा ने सहायक खजांची पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पुलिस पहुंच कर महिला को हिरासत में लेकर थाना लायी. घटना के संबंध में दुकान संचालिका श्रीमती झा ने बताया कि पिछले मंगलवार को जब वे दुकान पर मौजूद नहीं थी तो दोनों युवतियां संध्या 04:30 बजे पहुंच कर कपड़े पसंद करने के दौरान कुछ कपड़े चुरा कर चली गयी थी. चोरी की यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी थी.
मंगलवार को ठीक 04:30 बजे संध्या फिर दोनों युवती कपड़े चुराने के उद्देश्य से दुकान में आयी. फुटेज में देखे गये तसवीर के आधार पर दोनों युवतियों को पहचान लिया गया. जब दोनों युवती ने कपड़ा चुराना आरंभ किया तो रंगे हाथ पकड़ लिया गया. महिला चोर पकड़े जाने की सूचना फैलते ही चित्रवाणी रोड में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी.
दोनों युवती बहनें हैं, एक का नाम ज्योति एवं दूसरे का नाम पूजा है. दोनों युवती केहाट थाना के गांधीनगर की रहने वाली बतायी जा रही है. दोनों युवती के साथ एक युवक भी पकड़ा गया है, जो दुकान तक साथ-साथ आया था. बताया जाता है कि युवक का पिता भागलपुर में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में सिपाही है. समाचार लिखे जाने तक थाना में प्रशिक्षु डीएसपी निशित प्रिया व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा तीनों व्यक्ति से पूछताछ की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement