23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना से पांच मिनट पूर्व लौटी थी केनगर गश्ती पुलिस

पूर्णिया : बाघमारा एचपी पंप लूटकांड में संलिप्त अपराधियों के हौंसले किस कदर बुलंद थे, वह इस बात से समझा जा सकता है कि घटना के महज पांच मिनट पूर्व केनगर गश्ती पुलिस पंप के सामने से बालूघाट की ओर लौटी थी. पंप संचालक अशोक यादव के अनुसार अपराधियों ने पूरी योजना के साथ लूटकांड […]

पूर्णिया : बाघमारा एचपी पंप लूटकांड में संलिप्त अपराधियों के हौंसले किस कदर बुलंद थे, वह इस बात से समझा जा सकता है कि घटना के महज पांच मिनट पूर्व केनगर गश्ती पुलिस पंप के सामने से बालूघाट की ओर लौटी थी. पंप संचालक अशोक यादव के अनुसार अपराधियों ने पूरी योजना के साथ लूटकांड को अंजाम दिया.

अपराधियों को यह पता था कि शनिवार व रविवार के तेल बिक्री का नगद 1.17 लाख रूपया पंप में मौजूद है. घटनाक्रम बयां करते हुए श्री यादव ने कहा कि रविवार की देर शाम 7.45 बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधी पंप पर तेल लेने पहुंचे, जिसमें एक सफेद रंग की अपाचे बाइक और एक काले रंग की हीरो ग्लैमर बाइक थी. अपराधियों ने क्रमश: 100 एवं 200 रुपये का पेट्रोल बाइक में भराया. पंप संचालक के अनुसार तेल भराने के बाद अपराधियों ने दोनों बाइक पंप से थोड़ी दूर पर खड़ी कर पुन: वापस आया और एक ने बाहर खड़ा नॉजल मैन मो अबूल के कनपट्टी में पिस्टल सटा दिया. वहीं तीन अपराधी काउंटर के अंदर चले गये और वहां मौजूद मुंशी मुकेश कुमार सिंह एवं नॉजल मैन ओम प्रकाश चौहान पर पिस्टल व चाकू का भय दिखा कर काउंटर में रखा 1.17 लाख रूपये लेकर बाइक से जनता चौक की ओर भाग निकला.

उन्होंने कहा कि जाते-जाते अपराधियों ने नॉजल मैन अबूल से उसका मोबाइल भी छीन लिया. इस संबंध में पंप कर्मी ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि सभी अपराधी जनता चौक की ओर से आया था और लूट-पाट कर पुन: जनता चौक की ओर ही भाग निकला. जनता चौक पर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दो बाइक पर सवार 04 युवक को तेजी से गिरजा चौक की ओर जाते हुए देखा था. गौरतलब है कि रविवार की शाम अपराधियों ने बाघमारा स्थित एचपी पेट्रोल पंप से 1.17 लाख रुपये लूट लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें