27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान. शराबबंदी के लिए महिलाओं ने दिया नारा

पूर्णिया : जीविका परियोजना के तत्वावधान में मद्य निषेध अभियान के तहत काझा बनियापट्टी में महिलाओं की ओर से एक दिवसीय रैली का आयोजन गुरुवार को किया गया. रैली में नारी शक्ति, चांद सूरज, धन लक्ष्मी आदि जीविका संगठनों ने हिस्सा लिया. रैली का नेतृत्व सरपंच द्रोपदी देवी ने किया. रैली ने पूरे गांव का […]

पूर्णिया : जीविका परियोजना के तत्वावधान में मद्य निषेध अभियान के तहत काझा बनियापट्टी में महिलाओं की ओर से एक दिवसीय रैली का आयोजन गुरुवार को किया गया. रैली में नारी शक्ति, चांद सूरज, धन लक्ष्मी आदि जीविका संगठनों ने हिस्सा लिया. रैली का नेतृत्व सरपंच द्रोपदी देवी ने किया.

रैली ने पूरे गांव का भ्रमण किया. रैली में शामिल लोग ‘ बड़े पियें दारू, बच्चे लगायें झारू ‘ ‘ चलो पंचायत को नशा मुक्त बनायें, चलो घर को शराब मुक्त कराये ‘, ‘ शराब से नाता तोड़ो, समाज से नाता जोड़ो ‘ आदि नारे लगा रहे थे.

रैली में शामिल लोगों ने नशे के आदी लोगों से मुलाकात भी की और शराब छोड़ने का आग्रह किया. उन्हें बताया गया कि सदर अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र का निर्माण किया गया है, जहां नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था है. रैली में 150 से अधिक दीदी ने हिस्सा लिया. जीविका से जुड़े चंद्रप्रकाश कुमार ने बताया कि गांव में शराब बनाने वाले व बेचने वाले लोगों को चिन्हित कर जीविका कार्यालय को सूची सौंपी गयी.
यह सूची शीघ्र ही जिला प्रशासन को भेजी जायेगी और अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया जायेगा. रैली में बेबी देवी, बबीता देवी, माधुरी देवी, रीना देवी, लीला देवी, दुलारी देवी, फूल कुमारी आदि शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें