बनमनखी : बिजली करंट के चपेट में आने से एक ही गांव के दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज हेतु अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रकाश ऋषि(20 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरा घायल हरेंद्र ऋषि खतरे से बाहर बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार, अंचल निरीक्षक चंद्रप्रकाश एवं थानाध्यक्ष देवराज राय भी घटना की जानकारी हेतु घटनास्थल पर पहुंचे.
मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. लिहाजा मृतक को परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी अनुसार घटना जानकीनगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज 01 पंचायत स्थित ऋषिदेव टोला चकमका वार्ड नंबर 05 की बतायी जाती है. मृतक प्रकाश ऋषिदेव सुबह 07 बजे अपने घर में बिजली के बोर्ड में मोबाइल का चार्जर लगा रहा था. अचानक ट्रासफार्मर से हाइ वोल्टेज सप्लाई होने की वजह से चार्जर में आग लग गयी और मृतक प्रकाश ऋषि की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी.
दूसरी ओर उसको छुड़ाने गये गांव के हरेंद्र ऋषि ने बिजली तार को तोड़ना चाहा तो वे भी बिजली करंट के गिरफ्त में आ गये और झुलस गये. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज हेतु अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस घटनास्थल तक पहुंची थी.