28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

246 साल का हो गया अपना पूिर्णया

पूर्णिया : पूर्णिया जिला आज 246 साल का हो गया. रविवार की सुबह मैराथन दौड़ के साथ स्थापना दिवस का आगाज होगा. अगले दो दिनों तक स्थापना दिवस का जश्न विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये मनाया जायेगा. जिला स्थापना दिवस को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शहर का इंदिरा गांधी […]

पूर्णिया : पूर्णिया जिला आज 246 साल का हो गया. रविवार की सुबह मैराथन दौड़ के साथ स्थापना दिवस का आगाज होगा. अगले दो दिनों तक स्थापना दिवस का जश्न विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये मनाया जायेगा. जिला स्थापना दिवस को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शहर का इंदिरा गांधी स्टेडियम सज-धज कर तैयार है.

रविवार को सुबह 07 बजे जिला स्कूल मैदान से मैराथन दौड़ आरंभ होगी. स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए खेलकूद, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्कूल मैदान में दिन के 11 बजे से किया गया है. 11:30 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में विकास मेला प्रारंभ होगा. स्थापना दिवस की भव्यता और उत्साह इंदिरा गांधी स्टेडियम में सायं 05 बजे से परवान चलेगा. जानकारी अनुसार सायं पांच बजे स्थापना दिवस के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों का आगाज विधिवत उद्घाटन के उपरांत प्रारंभ होगा, जो सोमवार तक जारी रहेगा.

रविवार को आयोजित कार्यक्रमों मंे उद्घाटन समारोह के बाद 05:15 में दीप प्रज्वलन, मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि सांसद विधायक विधान पार्षद एवं अन्य विशिष्ट लोगों द्वारा किया जायेगा. तदुपरांत अतिथियों का स्वागत और स्थापना दिवस बच्चों के स्वागत गान से आरंभ होगा. 05:35 बजे स्मारिका का विमोचन होगा तथा 05:40 बजे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा. जिसके बाद देर शाम 07 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा. जिला स्थापना दिवस को लेकर दूसरे दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विकास मेला के साथ पुष्प प्रदर्शनी वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कवि सम्मेलन का आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें