पूर्णिया : वसंत पंचमी के आगमन और मां सरस्वती की आराधना का उत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. पूरा वातावरण शंख ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चारण से गुंजायमान रहा. सरकारी विद्यालयों से लेकर प्राइवेट स्कूल, कॉलेज तथा शहर के गली-मुहल्लों में मां शारदे की पूजा हुई. शहर में जगह-जगह भव्य पंडाल बनाये गये थे. जहां आकर्षक रूप से साजो-सज्जा हुई थी. छात्र-छात्राओं ने हंसवाहिनी वीणा वादिनी के समक्ष मत्था टेका और ज्ञान के संसार से अपने हिस्से का फल मांगा. इस दौरान शहर का नजारा बदला-बदला था. भविष्य के कर्णधार युवा पीढ़ी पूरे उत्साह में दिखे.
पूजन हवन के बाद डीजे और साउंड बॉक्स भी खूब बजे. फिल्मी गानों पर पूजा की मस्ती वेलेनटाइन डे के जुनून में बदल गयी थी. शहर के बिजेंद्र पब्लिक स्कूल, ब्राइट कैरियर स्कूल, प्रीमियर स्कूल, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, भारती लोटस इंटरनेशनल स्कूल, द क्वालिफायर, एंबीशन कोचिंग इंस्टीच्यूट, शेमरॉक एंजल वर्ल्ड प्ले स्कूल, पूर्णिया कॉलेज, इनारिका, माउंट कार्मेल, ओएसिस इंटरगार्डेन, किड्जी जॉनी किड्स, टेलैंट ट्यूटोरियल्स, डीएपीएस, विद्या विहार आदि में सरस्वती पूजा धूमधाम से मना.