रानीपतरा : 06 फरवरी को महानंदा एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे कैप्टन शिखरदीप के लापता होने के बाद जहां परिजन समेत ग्रामीण चिंतित थे, वहीं शनिवार को कैप्टन की कुशल बरामदगी की खबर आने के बाद गांव महेंद्रपुर में उत्सव का नजारा रहा. दरअसल कैप्टन के लापता होने के बाद परिजन खोजबीन में तो लगे ही थे, उनकी सकुशल वापसी के लिए दुआओं का भी दौर जारी था. लिहाजा शनिवार को सरस्वती पूजा के मौके पर अच्छी खबर आने के बाद पूजा की खुशी दुगुनी हो गयी
और गांव में लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर अपने खुशी का इजहार किया. परिजनों से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को प्रात: काल शिखरदीप के पिता को रेल पुलिस द्वारा सूचना मिली कि शिखरदीप कुशल है और पुलिस की अभिरक्षा में फैजाबाद कोतवाली थाना में है. कैप्टन की मां किरण देवी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
किरण देवी ने कहा कि बेटे की चिंता में उसने छह दिन और रात कैसे गुजारे हैं, यह बयां नहीं किया जा सकता है. उसने यह भी कहा कि मां सरस्वती की कृपा से ही उसके बेटे की वापसी हुई है. सूचना मिलने के बाद शिखरदीप के पिता कर्नल अनंत कुमार फैजाबाद के लिए रवाना हो गये हैं. संभावना है कि शिखरदीप अपने पिता के साथ महेंद्रपुर वापस आयेगा. इस मौके पर लोगों के बीच मिठाईयां भी बांटी गयी. कैप्टन की सकुशल वापसी पर सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक विजय खेमका, माकपा नेता राजीव सिंह, रामचरित्र यादव आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.