17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा

पूर्णिया : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य कैप्टन प्रवीण दावर ने शनिवार को जिला में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की. गौरतलब है कि एमएसडीपी योजना के तहत अतिरिक्त वर्ग कक्ष, सहायक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण की योजनाए क्रियान्वित की जा रही हैं. समीक्षा के क्रम में बताया […]

पूर्णिया : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य कैप्टन प्रवीण दावर ने शनिवार को जिला में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की. गौरतलब है कि एमएसडीपी योजना के तहत अतिरिक्त वर्ग कक्ष, सहायक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण की योजनाए क्रियान्वित की जा रही हैं. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि आगनबाड़ी केन्द्र की कुल 1121 योजनाओं में से 596 योजनाए प्रारंभ की गयी हैं,

जिसमें से 338 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. शेष निमार्णाधीन हैं. 525 योजनाओं की राशि विभिन्न कारणों से वापस की गयी है.अल्पसंख्यक कल्याण की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत वर्ष 2014-15 में 10166 छात्र-छात्राओं को लाभावान्वित किया गया है. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति हेतु 2013-14 के बाद राशि प्राप्त नही होने के कारण छात्रवृत्ति का वितरण नही हो सका है. आयोग के सदस्य श्री दावर ने कहा कि वे राशि नही मिलने के कारण का पता कर शीघ्र राशि उपलब्ध कराने हेतु पहल करेंगे.

उन्होंने मौलाना आजाद एजुकेशन फॉउन्डेशन फंड के तहत छात्रवृति हेतु आवेदन भेजने की कार्रवाई करने का निदेश दिया. इसके अतिरिक्त अल्पसंख्यक छात्रा छात्रावास तथा हज भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने को भी कहा. उन्होंने एम0एस0डी0पी0 एवं 15 सुत्री कार्यक्रम के संबंध में वर्ष वार उपलब्ध आवंटन, ली गई योजनाए एवं व्यय की गई राशि के संबंध में समेकित प्रतिवेदन सौपने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त रामशंकर, अपर समाहर्ता रवींद्र नाथ, सिविल सर्जन डा एमएम वसीम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो आजाद शहाबउद्दीन, जिला शिक्षा पदाधिकारी मंसूर आलम, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश वर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें