23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक पार्टी बिना लोकतंत्र कायम नहीं हो सकता : विजेंद्र

पूर्णिया : राजनीतिक पार्टी के बगैर लोकतंत्र कायम नहीं हो सकता है. राजनीतिक दल की भी मजबूरियां हैं, जीतने वालों को ही उम्मीदवार बनाना पड़ता है. चुनाव में हो रहे बेतहाशा खर्च से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना असंभव हो गया है. उक्त बातें राज्य के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कही. श्री यादव शनिवार […]

पूर्णिया : राजनीतिक पार्टी के बगैर लोकतंत्र कायम नहीं हो सकता है. राजनीतिक दल की भी मजबूरियां हैं, जीतने वालों को ही उम्मीदवार बनाना पड़ता है. चुनाव में हो रहे बेतहाशा खर्च से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना असंभव हो गया है. उक्त बातें राज्य के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कही. श्री यादव शनिवार को स्थानीय टाउन हॉल में फेक्टर की ओर से आयोजित परिचर्चा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि चुनाव में पैसे के प्रभाव को रोकने की अत्यंत आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि दुनिया में नये विचारों को पैदा होने से कोई रोक नहीं सकता और पुराने विचारों को हटाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के पहल से चुनाव में वोटरों की संख्या में न केवल बढ़ोतरी हुई है, बल्कि बूथ कब्जा पर भी अंकुश लगा है. बिहार में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा अधिक रहा है. महात्मा गांधी, काल मार्क्स एवं लेनिन के विचारों की चर्चा करते हुए कहा कि आम लोग व अमीर लोग के बीच खायी बढ़ी है.

सेमिनार के मुख्य वक्ता सह संयोजक फेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भ्रष्ट लोगों को संसद व विधानसभा में आम लोग ही जीत कर भेजते हैं. लोगों को किस प्रकार जागरूक किया जाय ताकि स्वच्छ छवि के लोग ही चुने जाये. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बीके ठाकुर ने बिहार समेत पूरे देश की राजनीतिक और लोकतांत्रिक व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें व्यापक सुधार की आवश्यकता है.

श्री ठाकुर ने कहा कि मतदाताओं का चुनावी व्यवस्था के प्रति निरूत्साहित होते जाना लोकतंत्र के लिए एक गंभीर संकट का रूप ले सकता है. स्थिति यहां तक आ गयी है कि मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. यह भारतीय लोकतंत्र, राजनीतिक व्यवस्था और राजनीतिक दलों के व्याप्त भ्रष्टाचार की परिणती को इंगित करता है.

उन्होंने कहा कि न सिर्फ चुनावी प्रक्रिया, बल्कि राजनीतिक दलों की नीतियों, नेताओं के आचरण और उसमें व्याप्त खामियां को दूर करने की आवश्यकता है. राजनीतिक भ्रष्टाचार ने राजनीतिक सामंतवाद और दलीय एकाधिकारवाद का रूप ले लिया है, जिसके कारण नेताओं के प्रति आम जनता में नाराजगी देशहित में नहीं है. सेमिनार को पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शाहिद रजा, सरोज भारती, गौतम वर्मा, चंद्रभूषण, बीके श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया. मंच संचालन राजद जिलाध्यक्ष आलोक कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन हिंद खेत मजदूर पंचायत के मंत्री मो अलीमुद्दीन ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें