मुख्य समारोह स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम में ध्वजारोहण सूबे के कृषि मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार राय ने किया
Advertisement
जन गण मन अधिनायक जय हे, भारत भाग्य विधाता
मुख्य समारोह स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम में ध्वजारोहण सूबे के कृषि मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार राय ने किया पूर्णिया : 67वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया. इस मौके पर विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों के अलावे विभिन्न चौक-चौराहों पर भी तिरंगा शान से लहराया गया. मुख्य समारोह स्थल […]
पूर्णिया : 67वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया. इस मौके पर विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों के अलावे विभिन्न चौक-चौराहों पर भी तिरंगा शान से लहराया गया. मुख्य समारोह स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम में ध्वजारोहण सूबे के कृषि मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार राय ने किया.
सर्वप्रथम उन्होंने देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया. कहा कि आजादी के बाद देश में सीमित संसाधन व मूलभूत संरचनाओं के अभाव में विकास कार्य बाधित होने की संभावना थी, लेकिन यह देशवासियों का ही सहयोग है कि आज देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है. कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को सुखी और समृद्ध बनाना सरकार का संकल्प है. इसके लिए आम लोगों के सहयोग की आवश्यकता है. आज हमारो देश विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का गौरव प्राप्त कर चुका है. भारत के संविधान निर्माता इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि 22 मार्च 1912 में अस्तित्व में आये बिहार की स्थिति अच्छी नहीं थी. बिहार से झारखंड के अलग विभाजन के बाद सूबे की आय में कमी आयी, खनिज संपदा झारखंड के हिस्से चला गया. लेकिन इससे विकास कार्यों को कहीं भी बाधा नहीं पहुंचने दिया गया.
राज्य सरकार ने महिलाओं के विकास के लिए पंचायती राज व्यवस्था में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया तथा बालिकाओं के लिए साइकिल-पोशाक व छात्रवृत्ति जैसी योजनाएं संचालित हो रही है. कहा कि महिलाओं के विकास से ही समाज का विकास संभव है.
इसलिए पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण व सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण लागू किया गया है.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में 828249 छात्र-छात्राओं के बीच 4488.12 लाख रुपये की छात्रवृत्ति राशि वितरित की गयी है. वही मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना के तहत 40198 छात्राओं के बीच 10 करोड़ 4.94 लाख रुपये तथा पोषाक योजना के तहत 544686 छात्राओं के बीच 2953.99 करोड़ रुपये का वितरण किया गया.उन्होंने इंटर व मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना का भी जिक्र किया.
जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार राय ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के तहत 198090 लाभुकों के बीच 34.84 करोड़ रुपये वितरित किये गये. गरीब परिवारों पर मद्यपान के दुष्प्रभाव के देखते हुए सरकार ने नयी मद्य निषेध नीति लायी और अब इसे सख्ती से लागू करने की तैयारी जारी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2011-12 से 2015-16 तक विधानमंडल सदस्यों द्वारा अनुशंसित 68 करोड़ 21.07 लाख की लागत से 959 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिली.कुल 44 करोड़ 43.67 लाख की लागत से 790 योजनाएं पूरी कर ली गयी है.
इंदिरा आवास व नगर निगम के स्लम क्षेत्र में आवास निर्माण का कार्य भी द्रुत गति से जारी है. उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत जिले में 30 करोड़ 81.60 लाख रुपये खर्च कर 13 लाख 27 हजार मानव दिवस सृजित किये गये, जिसका लाभ 40 हजार 315 परिवारों को मिला.इसके अलावा युवाओं के लिए अन्य युवाओं के लिए अन्य रोजगार परक योजनाएं भी चलायी जा रही हैं. बताया कि मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के तहत स्वीकृत 100 में से 85 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं.
क्रियान्वित 215 कब्रिस्तान घेराबंदी में से 196 योजना पूरी हो चुकी है, जिस पर 17.88 करोड़ रुपये खर्च किये गये. सेतु निर्माण योजना के तहत 27.80 करोड़ की लागत से 132 पुल-पुलिया बनाया गया. तीव्र बीज विस्तार कार्यक्रम के तहत बीज ग्राम योजना के निर्धारित लक्ष्य 559.40 क्विंटल के विरुद्ध 546.20 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement