बैसा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चंदवार पंचायत के चैनपुर के डीलर बुधन लाल बॉतर द्वारा कालाबाजारी के लिए रखा गया सरकारी अनाज को पुलिस ने जब्त कर लिया. जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर 125 बोरा चावल तथा 76 बोरा गेहूं जब्त किया गया.
प्रखंड विकास पदाधिकारी मयंक कुमार सिंह तथा अनगढ़ थानाध्यक्ष महबूब आलम ने छापेमारी कर दो जगहों से अनाज को जब्त किया. जब्त की गये अनाज को डीलर मोहसिन आलम के हवाले कर दिया गया है. बीडीओ श्री सिंह व थानाध्यक्ष श्री आलम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी के विरुद्ध कानूनी कारवाई की जायेगी.