31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शान से लहरायेगा तिरंगा

पूर्णिया : जिले में 67वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. मुख्य समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में सुबह 08 बजे से आरंभ होगा. सुबह 09:00 बजे जिले के प्रभारी मंत्री सह सूबे के कृषि मंत्री रामविचार राय राष्ट्रध्वज फहरायेंगे. मुख्य समारोह के दौरान लोगों को मद्य निषेध की शपथ भी दिलायी जायेगी. साथ […]

पूर्णिया : जिले में 67वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. मुख्य समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में सुबह 08 बजे से आरंभ होगा. सुबह 09:00 बजे जिले के प्रभारी मंत्री सह सूबे के कृषि मंत्री रामविचार राय राष्ट्रध्वज फहरायेंगे. मुख्य समारोह के दौरान लोगों को मद्य निषेध की शपथ भी दिलायी जायेगी. साथ ही जिले के विभिन्न हिस्सों से आये स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया जायेगा.

मुख्य समारोह के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार, जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल, पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, नगर निगम की महापौर कनीज रजा, उप विकास आयुक्त राम शंकर सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय में आयुक्त सुधीर कुमार 10:30 बजे, समाहरणालय में जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल 10:45 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी निशांत कुमार तिवारी 10:55 बजे व पुलिस केंद्र में 11:30 बजे तथा जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष सुनीता देवी 11:10 बजे झंडोत्तोलन करेंगी. वहीं चिह्नित महादलित टोलों में 11:15 बजे से 12:00 बजे के बीच झंडोत्तोलन किया जायेगा.

इसके अलावा सरकारी कार्यालय व सरकारी तथा गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी झंडोत्तोलन किया जायेगा. मुख्य समारोह में सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की जिम्मेवारी सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह व एसडीपीओ राजकुमार साह की होगी. इसके अलावा डीएसए मैदान में दोपहर 03:00 बजे से फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. बाल सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 06:00 बजे से कलाभवन परिसर में आयोजित होगा, जिसमें 10 टीम शामिल होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें