23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : तीन स्तरों के 7573 पदों के लिए चुनाव

पूर्णिया : पंचायत निर्वाचन 2016 में जन प्रतिनिधियों की ओर से खर्च की सीमा बढ़ाये जाने की उम्मीद है. पंचायत चुनाव में तीन स्तरों के लिए कुल 7573 पदों के लिए चुनाव कराया जाना है. राज्य निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन ने छह प्रकार के पदों के लिए चुनाव कराने की तैयारी आरंभ कर दी […]

पूर्णिया : पंचायत निर्वाचन 2016 में जन प्रतिनिधियों की ओर से खर्च की सीमा बढ़ाये जाने की उम्मीद है. पंचायत चुनाव में तीन स्तरों के लिए कुल 7573 पदों के लिए चुनाव कराया जाना है.
राज्य निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन ने छह प्रकार के पदों के लिए चुनाव कराने की तैयारी आरंभ कर दी है. चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों की खर्च सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है. आयोग का प्रस्ताव मान लिया गया तो एक अनुमान के मुताबिक इस वर्ष पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की ओर से 45 करोड़ रुपये से अधिक की रकम खर्च की जायेगी.
स्वीकृित िमलते ही लागू
विभागीय सूत्रों की मानें तो इस वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव में सभी पदों के लिए प्रत्याशियों की खर्च सीमा बढ़ायी जा सकती है. आयोग ने वार्ड सदस्य और पंच के लिए खर्च सीमा बढ़ा कर 25 हजार तक करने का प्रस्ताव दिया है.
वहीं मुखिया व सरपंच के लिए खर्च सीमा 25 हजार से बढ़ा कर 70 हजार करने की सिफारिश की गयी है. इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए खर्च सीमा को भी बढ़ा कर 56 हजार करने तथा जिला परिषद सदस्य के पद के लिए खर्च सीमा 50 हजार से 01 लाख 50 हजार करने का प्रस्ताव भेजा गया गया है. सूत्रों के अनुसार यह प्रस्ताव आयोग की ओर से करीब एक सप्ताह पूर्व भेजा गया है. प्रस्ताव पर राज्य सरकार की स्वीकृति मिलने पर इसे आगत चुनाव में लागू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें