पूर्णिया : राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बुधवार को आरएन साह चौक पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एवं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला राजद अध्यक्ष आलोक कुमार कर रहे थे. पुतला दहन में युवा राजद एवं छात्र राजद के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. […]
पूर्णिया : राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बुधवार को आरएन साह चौक पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एवं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला राजद अध्यक्ष आलोक कुमार कर रहे थे. पुतला दहन में युवा राजद एवं छात्र राजद के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
पुतला दहन हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित शोधार्थी रोहित के आत्महत्या के विरोध में किया गया. छात्र और युवा राजद के कार्यकर्ता हत्या के लिए जिम्मेवार लोगों को फांसी देने की मांग कर रहे थे. पुतला दहन के बाद नुक्कड़ सभा में जिला राजद अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि रोहित की आत्महत्या का जिम्मेवार आरएसएस एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है.
उच्च शिक्षण संस्थाओं में एससी-एसटी एवं ओबीसी सहित अल्पसंख्यक छात्रों को प्रताडि़त किया जाता है. सरकार के संरक्षण में अभाविप इन छात्रों के साथ भेदभाव करती है और पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर करती है. इसी का नतीजा है कि रोहित को आत्मदाह करना पड़ा. इस मौके पर वीरेंद्र कुमार दास, रजनीश टुडू, श्रीधर प्रसाद यादव, अजय कुमार सिन्हा उर्फ बंटी, नवीन यादव, राकेश यादव, पिंकू यादव, तारानंद विश्वास, बंटी सिंह, अभिजीत, रानू यादव, रामचंद्र रविदास आदि उपस्थित थे. इसी मामले को लेकर राजकीय कल्याण छात्रावास के छात्रों की ओर से आरएनसाह चौक पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रैय का पुतला दहन किया गया.
छात्रों का नेतृत्व छात्र नायक संतोष कुमार कर रहे थे. श्री कुमार ने कहा कि आजादी के 68 साल बाद भी दलित छात्रों के साथ भेदभाव जारी है, जिसका नतीजा आत्महत्या है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होने पर दलित छात्र सड़क पर उतरेंगे. इस मौके पर विक्रम पासवान, विकास पासवान, संतोष रजक, प्रिंस भारती, पंकज भारती, दीपक रजक, सुभाष कुमार, सुमन राम आदि मौजूद थे.