22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट स्टेशन बनेगा मॉडल स्टेशन

पूर्णिया : पूर्णिया कोर्ट स्टेशन मॉडल स्टेशन के रूप में परिवर्तित होगा. यहां सरकारी कैंटीन भी होगा. इस कैंटीन में यात्रियों को सरकारी दर पर खाना भी मिलेगा. इसको लेकर समस्तीपुर रेलवे जोन के डीआरएम सुधांशु शर्मा ने हामी भी भर दी है. इसके साथ मॉडल स्टेशन बनते ही कोर्ट स्टेशन में वीआइपी वेटिंग रूम […]

पूर्णिया : पूर्णिया कोर्ट स्टेशन मॉडल स्टेशन के रूप में परिवर्तित होगा. यहां सरकारी कैंटीन भी होगा. इस कैंटीन में यात्रियों को सरकारी दर पर खाना भी मिलेगा. इसको लेकर समस्तीपुर रेलवे जोन के डीआरएम सुधांशु शर्मा ने हामी भी भर दी है.

इसके साथ मॉडल स्टेशन बनते ही कोर्ट स्टेशन में वीआइपी वेटिंग रूम के साथ-साथ देर रात ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के लिए विश्राम गृह की भी व्यवस्था होगी. सोमवार को सांसद संतोष कुशवाहा और समस्तीपुर रेलखंड के डीआरएम के बीच पूर्णिया कोर्ट परिसर के मीटिंग हॉल में हुई.

बैठक में सांसद द्वारा तकरीबन दो दर्जन जनहित को मुद्दों को लेकर जनता व रेल यात्रियों की समस्या से डीआरएम श्री शर्मा को अवगत कराया गया, बल्कि इस दिशा में सांसद ने पहल करने की मांग की. कहा कि रेलवे रूट पर जो सड़क मार्ग है, उसे कई अति महत्वपूर्ण है. जिस पर फाटक लगाने से जान-माल की सुरक्षा के साथ हादसा टलेगा. सांसद ने सहरसा-पटना एवं सहरसा से दिल्ली चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का इस रूट से परिचालन करने की मांग की. प्लेटफॉर्म का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाया और जांच की मांग की.

इस दौरान रेलवे के डिप्टी चीफ सौरभ मिश्रा, सीनियर डीसीएम वीएनपी वर्मा, चीफ इंजीनियर कांस्ट्रेक्शन एके सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि जवाहर यादव, अविनाश सिंह, नीलू सिंह पटेल, अविनाश कुशवाहा, अजीत भगत, कुमार आदित्य सहित कई लोग मौजूद थे.

मांगों से डीआरएम को कराया अवगत : डीआरएम के साथ बैठक में सांसद ने मुरलीगंज के निकट सहुलिया स्थित तीनकोलवा के पास रेलवे ढाला पर मानव रहित गेट बनाने, केनगर के पास फाटक बनाने, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने तथा यहां सरकारी दर पर यात्रियों को खाना उपलब्ध कराने, वीआइपी, प्रतीक्षालय, यात्री विश्राम गृह तथा सहरसा से चलने वाली राजरानी ट्रेन, सहरसा से खुलने वाली हाटे बाजार के साथ दिल्ली तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रनों का परिचालन सहरसा-पूर्णिया रूट पर प्रारंभ करने की मांग की.
बोले डीआरएम, मंत्रालय को भेजेंगे रिपोर्ट : सांसद के मांग पर डीआरएम सुधांशु वर्मा ने पूर्णिया कोर्ट स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने, यात्री विश्राम गृह, सरकारी भोजनालय एवं प्रतीक्षालय को लेकर हामी भरी. अन्य मांगों पर उन्होंने सांसद द्वारा अनुशंसा करने के बाद इसे रेल मंत्रालय की बैठक में रिपोर्ट कर इस दिशा में कार्य करने का भरोसा दिलाया. हालांकि कुछ मामलों को लेकर विभागीय समस्या को लेकर श्री शर्मा ने स्थिति स्पष्ट नहीं की.
फुट ओवर ब्रिज और सड़क चौड़ीकरण भी रहा चर्चा में : बैठक के दौरान बनमनखी जंक्शन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण तथा पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर भी चर्चा हुई. स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य के साथ रेलवे परिधि में बनने वाली सड़कों को चौड़ा करने पर भी सांसद ने अपनी बात रखी. इस दौरान सांसद ने श्री शर्मा का निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी पर भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया.
गुणवत्ता को लेकर जांच की मांग : निरीक्षण के दौरान सांसद ने डीआरएम श्री शर्मा को जन शिकायत को ध्यान में रखते हुए जनहित में प्लेटफॉर्म निर्माण की जांच कराने की मांग की. हालांकि इस पर डीआरएम द्वारा सहमति नहीं जताने के सांसद ने क्यूब टेस्ट करा कर निर्माण कार्य की सत्यता जांचने की सलाह मौके पर ही श्री शर्मा को दे दी. सांसद ने कहा कि यह संस्था आम आदमी के सुविधाओं के लिए है, लेकिन जिस तरह गुणवत्ताविहीन कार्य हो रहा है, उसकी जांच होनी चाहिए.
रेलवे ढाला का किया निरीक्षण : डीआरएम श्री शर्मा और सांसद संतोष कुशवाहा ने कोर्ट स्टेशन प्लेटफॉर्म के निरीक्षण के उपरांत रामबाग स्थित रेलवे ढाला का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि सहरसा-पूर्णिया मार्ग पर एकमात्र रामबाग रेलवे ढाला पर सड़क मार्ग के निर्माण कार्य की शिथिल गति के कारण करीब 200 मीटर की दूरी तक रेल पटरी नहीं बिछाया जा सका है. यहां निरीक्षण के दौरान दोनों ने संयुक्त रूप से संवेदक के निर्माण कार्य तेज करने का निर्देश दिया.
एक सप्ताह में होगा इंजन का ट्रायल : मौके पर मौजूद रेलवे के डिप्टी चीफ सौरभ मिश्रा ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर सहरसा-पूर्णिया रेलखंड मार्ग पर इंजन ट्रायल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रामबाग के पास स्टेट हाइवे निर्माण में हुई देरी के कारण थोड़ी परेशानी उत्पन्न हुई है, लेकिन उसका वैकल्पिक व्यवस्था कर एक सप्ताह में रेल इंजन चल कर ट्रायल कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें