विधायक पति अवधेश थाना से फरार, थानाध्यक्ष निलंबित पूर्णिया. रूपौली विधायक बीमा भारती के पति भवानीपुर प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल को रविवार की संध्या पुलिस ने गवाहों को धमकाने मामले में गिरफ्तार कर लिया था. उसे मरंगा थाना में हिरासत में रखा गया था. इसी दौरान देर रात को वह नाटकीय तरीके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार को लापरवाही के आरोप में कार्य से निलंबित कर दिया. वहीं सदर एसडीपीओ राजकुमार साह एवं सदर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज से स्पष्टीकरण पूछा गया है. बताया जा रहा है कि अवधेश मंडल सदर एसडीपीओ की मौजूदगी में थाना से फरार हो गया. इनके अलावा थाने पर मरंगा थानाध्यक्ष सहित सदर, मुफस्सिल, मधुबनी टीओपी एवं सहायक खजांची थानाध्यक्ष भी मौजूद थे. अवधेश की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी है. किस प्रकार फरार हुआ अवधेश रविवार की देर संध्या लगभग आठ बजे विधायक बीमा भारती अवधेश मंडल से मिलने पहुंची. चर्चा यह भी है कि गिरफ्तारी के बाद सांसद संतोष कुशवाहा भी उससे मिलने मरंगा थाना पहुंचे थे. सांसद श्री कुशवाहा के लौटने के कुछ देर बाद अवधेश बीमा भारती के स्कॉपियों पर बैठ कर फरार हो गया. यह वाकया रात्रि 10:30 बजे के लगभग की है. इससे पूर्व विधायक श्रीमती भारती द्वारा अवधेश को मुक्त करने का दबाव बनाया जा रहा था. कहा जा रहा था कि उसके पति को आरोपित कर हिरासत में रखा गया है, जबकि दूसरे पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जब्त सफारी व स्कॉर्पियों भी गायब अवधेश के फरार होने के साथ ही थाना में जब्त उसका सफारी व स्कॉपियों भी उसके सहयोगियों द्वारा लेकर चल दिया गया. चर्चा यह भी है कि मौके पर मौजूद कुछ पुलिस पदाधिकारी अवधेश को रोकने का प्रयास किया, परंतु वह विधायक बीमा भारती के साथ उसके गाड़ी पर जबरन बैठ गया और चलते बना. यह वाकया देर रात 10:30 बजे की है. उस समय थाना पर पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी हुई थी. हर हाल में होगा अवधेश गिरफ्तार: एसपी एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि अवधेश मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ गवाह को धमकाने का मामला दर्ज किया गया है. मरंगा थानाध्यक्ष के लापरवाही के कारण वह भीड़ में चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बताया कि प्रथम दृष्टया मरंगा थानाध्यक्ष की लापरवाही पायी गयी है. उसे तत्काल कार्य से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि थाना पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भीड़ की सूचना मिली है, जिसका फायदा उठा कर वह फरार हो गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अवधेश को पुलिस ने हिरासत में रखने में पूरी लापरवाही की है. इसकी जांच की जा रही है. फोटो: 18 पूर्णिया 15 एवं 16परिचय:-15- मरंगा थाने पर मौजूद था अवधेश मंडल 16- एसपी निशांत कुमार तिवारी
विधायक पति अवधेश थाना से फरार, थानाध्यक्ष निलंबित
विधायक पति अवधेश थाना से फरार, थानाध्यक्ष निलंबित पूर्णिया. रूपौली विधायक बीमा भारती के पति भवानीपुर प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल को रविवार की संध्या पुलिस ने गवाहों को धमकाने मामले में गिरफ्तार कर लिया था. उसे मरंगा थाना में हिरासत में रखा गया था. इसी दौरान देर रात को वह नाटकीय तरीके से पुलिस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement