अहिंसा का मार्ग है सबसे उत्तम मार्ग : महाश्रमण – आचार्य महाश्रमण धवल सेना के साथ पहुंचे रानीपतरा- नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन- 685 रोगियों की हुई पड़ताल ————————-रानीपतरा. स्थानीय सर्वोदय आश्रम कृष्ण सदन हॉल में आचार्य तुलसी प्रयाग चल चिकित्सालय विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. शिविर का उद्घाटन सांसद संतोष कुमार कुशवाहा एवं प्रायोजक ललित नाहर ने किया. शिविर में 685 लोगों का नि:शुल्क उपचार किया गया और दवा दी गयी. इस मेगा कैंप में पूर्णिया के जाने-माने डॉक्टरों की एक टीम ने अपनी सहभागिता प्रदान कर कैंप में 685 रोगियों की जांच की एवं फोरम (टीपीएफ) नि:शुल्क जांच व दवाइयों का वितरण किया गया. डॉक्टर देवी राम, ओपी साहा (सर्जन), बी के सिंह, डी के यादव, एस बी यादव, अजय कुमार, अमरनाथ चमडि़या, अमरनाथ केजरीवाल, आर के दास, प्रीतम कुमार, मिलिंद, पी के ठाकुर, बिनोद धारेवा, प्रिंस पंकज, अभिदीप कुमार, रविश गोयल, संदीप झा आदि डॉक्टरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. आचार्य महाश्रमण की आगवानी क लिए सांसद श्री कुशवाहा दीवानगंज चौक पहुंचे और वहां से आचार्य महाश्रमण के साथ रानीपतरा पहुंचे. रानीपतरा चौक पर जैन धर्मावलंबियों के अलावा अन्य लोगों ने भी महाश्रमण का भव्य स्वागत किया. वहीं रानीपतरा स्थित बेसिक स्कूल के प्रांगण में कार्यक्रम के दौरान जैन धर्म के ग्यारहवें आचार्य श्री महाश्रमण जी ने कहा कि अहिंसा का मार्ग सबसे उत्तम मार्ग है. इसके साथ मनुष्य नशा से परहेज कर ले और नैतिक रूप से सद्भाव के साथ चले तो जीवन धन्य हो जायेगा. मनुष्य नशा मुक्त और लोभ मुक्त जीवन जीने का प्रयास करे. कहा कि मनुष्य में लोभी की अभियुक्ति होती है. इसी कारण वह न जाने कितने पाप कर लेते हैं. उन्होंने लोभ को पाप का कारण बताते हुए कहा कि संयमी और ज्ञानी अपने जीवन में संतोष करता है किंतु असयंमी और अज्ञानी लोग असंतोष करता है. ईमानदारी से कमाया गया धन ही शुद्ध धन होता है. धन के उपयोग में भी व्यक्ति को अपने विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ कृषि ही नहीं बल्कि ऋषि मुनियों का देश है. भारत के पास ज्ञानों का खजाना है. यह भगवान महावीर का अराध्य भूमि है. उन्होंने कहा कि रानीपतरा के जमीन पर रहने वाले लोग धन्य है जहां गांधी जी ने कदम रखा था. कार्यक्रम के प्रायोजक हुनतमल ललित नाहर ने टीपीएफ की टीम, सांसद एवं सभी चिकित्सकों का आभार प्रकट किया. समस्त रोगियों, परिजनों, रानीपतरा वासियों द्वारा कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी और टीपीएफ के बिहार शाखा प्रभारी डाल चंद संचेती द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. मंच संचालन रूपेश डुंगरवाल ने किया. फोटो:- 17 पूर्णिया 09 से 12परिचय:- 09- रानीपतरा पहुंचे आचार्य महाश्रमण 10- नि:शुल्क शिविर का उदघाटन करते सांसद संतोष कुशवाहा11- चिकित्सा शिविर में रजिस्ट्रेशन के लिए कतार में खड़े लोग 12- महाश्रमण का लोगों ने किया इस तरह स्वागत
अहिंसा का मार्ग है सबसे उत्तम मार्ग : महाश्रमण
अहिंसा का मार्ग है सबसे उत्तम मार्ग : महाश्रमण – आचार्य महाश्रमण धवल सेना के साथ पहुंचे रानीपतरा- नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन- 685 रोगियों की हुई पड़ताल ————————-रानीपतरा. स्थानीय सर्वोदय आश्रम कृष्ण सदन हॉल में आचार्य तुलसी प्रयाग चल चिकित्सालय विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. शिविर का उद्घाटन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement