भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया जायेगा : सांसद रुपौली. प्रखंड क्षेत्र में विकास की और जरूरत है. विकास कार्य हाल के वर्षों में हुए हैं, जिसे और तेज करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने आरंभ से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति अपना रखा है. रूपौली क्षेत्र को भी भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जायेगा. उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने शनिवार को खादी भंडार परिसर में आयोजित महागंठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. श्री कुशवाहा ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर समस्याओं की सूची तैयार की जा रही है और उसी के अनुरूप विकास कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा. सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि रूपौली क्षेत्र में 08 नये पुल-पुलिया का निर्माण होगा. रूपौली से मोहनपुर रोड का चौड़ीकरण कार्य किया जायेगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके अलावा कोशकीपुर सपहा से पुरानी नंदगोला सड़क का निर्माण कराया जायेगा. कहा कि आवागमन के दृष्टिकोण से रूपौली का इलाका पिछड़ा हुआ है. इसलिए आने वाले समय में पुलों और सड़क के निर्माण पर ध्यान दिया जायेगा. बताया कि कुछ नये विद्यालयों के लिए सर्वे कार्य चल रहा है, जो शीघ्र पूरा होगा. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि विकास से संबंधित कोई भी समस्या सामने आये तो तत्काल इसकी सूचना दें, हल किया जायेगा. कहा कि हर महीने रूपौली आकर जनसमस्या के समाधान का प्रयास करेंगे. इस मौके पर बड़ी संख्या में महागंठबंधन कार्यकर्ता उपस्थित थे. फोटो:- 16 पूर्णिया 29 एवं 30परिचय:- 29-सभा को संबोधित करते सांसद व अन्य 30- उपस्थित कार्यकर्ता
BREAKING NEWS
भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया जायेगा : सांसद
भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया जायेगा : सांसद रुपौली. प्रखंड क्षेत्र में विकास की और जरूरत है. विकास कार्य हाल के वर्षों में हुए हैं, जिसे और तेज करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने आरंभ से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति अपना रखा है. रूपौली क्षेत्र को भी भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement