जानलेवा हमला कर रुपये छीने कसबा. जमीन विवाद में पूर्व प्रत्याशी फजलूर रहमान पर करीब आधा दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला कर नकद 30,000 रूपए छीन लिये. घटना थाना क्षेत्र के सधुबेली पंचायत के बथनहा चौक की बतायी जा रही है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सहायक खजांची थाना के माधोपारा निवासी कसबा के पूर्व प्रत्याशी फजलूर रहमान अपनी बाइक से बनैली बाजार से पूर्णिया की ओर जा रहे थे. इसी बीच बथनहा चौक के सुनसान रास्ते में पहले से घात लगाये सधुबैली के बाकर अली के पुत्र मो जाकिर ,मो इलियास व सधुबैली निवासी मंजूर के पुत्र रईसमुस तथा कंटी लाल विश्वास के पुत्र लल्लू विश्वास ने चलती बाइक में बांस के बल्ली से फजलूर रहमान को मारा और वाहन से गिरा दिया. गिरने के बाद सभी मिलकर मारपीट करना शुरू कर दिया. जेब में रखे नकद 30,000 रुपये लल्लू विश्वास ने छीन लिया और जान से मार देने की धमकी देते हुई भाग खड़ा हुआ. शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने दौड़ उसे बचाया. अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाबत थाना प्रभारी जय राम पासवान ने बताया कि फजलूर रहमान और इन लोगों से जमीन विवाद वर्षों से चल रहा है, जिस कारण घटना घटी है. मामले की जांच की जा रही है.फोटो: 16 पूर्णिया 14परिचय-पीडि़त व्यक्ति
जानलेवा हमला कर रुपये छीने
जानलेवा हमला कर रुपये छीने कसबा. जमीन विवाद में पूर्व प्रत्याशी फजलूर रहमान पर करीब आधा दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला कर नकद 30,000 रूपए छीन लिये. घटना थाना क्षेत्र के सधुबेली पंचायत के बथनहा चौक की बतायी जा रही है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सहायक खजांची थाना के माधोपारा निवासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement