36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनापुर में दो मध्य वद्यिालयों को किया जायेगा उत्क्रमित : विधायक

मीनापुर में दो मध्य विद्यालयों को किया जायेगा उत्क्रमित : विधायक बायसी. प्रखंड की मीनापुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय हरदार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाने का प्रस्ताव मध्य विद्यालय हरदार में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक हाजी अब्दुस सुबहान की मौजूदगी में लिया गया. मौके पर विधायक श्री सुबहान ने कहा कि यहां से उच्च […]

मीनापुर में दो मध्य विद्यालयों को किया जायेगा उत्क्रमित : विधायक बायसी. प्रखंड की मीनापुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय हरदार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाने का प्रस्ताव मध्य विद्यालय हरदार में एक कार्यक्रम के दौरान विधायक हाजी अब्दुस सुबहान की मौजूदगी में लिया गया. मौके पर विधायक श्री सुबहान ने कहा कि यहां से उच्च विद्यालय की दूरी करीब 15 किलोमीटर है. इस कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित होती है और पलायन की समस्या भी बढ़ती है. कहा कि पंचायत में कुल 22 वार्ड हैं और यहां दो उच्च विद्यालयों की आवश्यकता है. इस विद्यालय को उत्क्रमित किये जाने के बाद उच्च विद्यालय बेरिया को भी उच्च विद्यालय में परिणत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस विद्यालय में 1 एकड़ 5 डिसमिल जमीन है और उसमें उच्च विद्यालय बनाने के लिए 22 कमरे की मकान बनाने लायक जगह खाली है. इससे सुरिया एवं बनगामा पंचायत के बच्चे भी लाभान्वित होंगे. कहा कि जब बच्चे शिक्षित होंगे तभी क्षेत्र से गरीबी दूर होगी. अभी फटकी से मिलिक टोला तक 1 करोड़ 19 लाख एवं मिलिक टोला से चहट तक 6 करोड़ 81 लाख विशेष मरम्मत योजना कार्य चल रहा है. जबकि संवेदक द्वारा योजना बोर्ड नहीं लगाया गया है. कार्य में गड़बड़ी करने पर उन्होंने ग्रामीणों से सूचना देने की अपील की. विधायक ने कहा कि केटारे स्थित बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र में 1 करोड़ 25 लाख की लागत से भवन निर्माण कराया जायेगा तथा यहां पीएचसी की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. पंचायत की बिजली की समस्या दूर की जायेगी. साथ ही पंचायत से काशीबाड़ी होते हुए कटिहार तक सड़क निर्माण की भी घोषणा की. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष मंजूर आलम, जदयू नेता मोहम्मद अशरफ, सरपंच अब्दुल जलील, पूर्व पंसस फैयाज आलम, हसीब, शमसीर, प्रधानाध्यापक फैयाज आलम, शिक्षक सुभान कुमार आदि मौजूद थे. फोटो: 15 पूर्णिया 15परिचय-मौके पर उपस्थित लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें