पूर्णिया : 90 के दशक में नगरपालिका द्वारा जिला मुख्यालय में रैन बसेरा का निर्माण किया गया. वर्ष 1996 में तत्कालीन सांसद के कोटे से और लायंस क्लब द्वारा भी रैन बसेरा का निर्माण कराया गया. बहरहाल सभी रैन बसेरा का हाल बेहाल है. हाल यह है कि सभी रैन बसेरा अतिक्रमण की चपेट में रहा है.
लिहाजा इसकी उपयोगिता भी सवालों के घेरे में रही है. लेकिन अब शहर में ऑटो रिक्शा चालकों एवं यात्रियों के सुविधा के मद्देनजर निगम द्वारा रैन बसेरा को संवारने की कवायद से उम्मीदों का जगना लाजिमी है. ऐसे में शहर के कई महत्वपूर्ण जगहों पर अपनी जीर्णोद्धार की बाट जोहते इन रैन बसेरा पर भी अगर निगम की नजरे इनायत हो तो इनकी सूरत संवरने के साथ-साथ आम आदमी को भी राहत मिल सकती है.