आरएसएस का शीत कालीन शिविर संपन्न धमदाहा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दो दिवसीय शीतकालीन शिविर रविवार को संपन्न हो गया. बीएनसी कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को संघ के जिला कार्यवाहक संतोष जी ने शिविर का उद्घाटन किया था. शिविर में सूर्य नमस्कार, योग, दंड-भेद सहित कई प्रकार के प्रशिक्षण दिये गये. शिविर को संबोधित करते हुए संघ के जिला कार्यवाहक संतोष जी ने कहा कि देश में आतंकवाद बढ़ा है और धर्म परिवर्तन को बढ़ावा दिया जा रहा है. यह स्थिति राष्ट्र की एकता के लिए खतरनाक है. लिहाजा लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. इस लिहाज से संघ के कार्यकर्ताओं की भी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है. जिला कार्यवाहक ने कहा कि छूआछूत समाज के लिए अपराध है. इससे सामाजिक वैमनस्यता बढ़ती है और आपसी भाईचारा कमजोर होता है. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में समरसता को बढ़ावा देने के लिए संघ द्वारा शीघ्र ही कार्यक्रम आरंभ किया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत मकर संक्रांति से प्रारंभ होगा जो पूरे वर्ष तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि समाज के गरीब जनजातियों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है जिससे देश की संस्कृति पर संकट उत्पन्न हो गया है. शिविर में सहायक संचालक विरेंद्र झा, बेचन दास, सुरेश मेहता, जिला कार्यवाहक के अलावा कुल 110 लोग शामिल हुए. शिविर संचालन में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया. फोटो- 11 पूर्णिया 2परिचय-शिविर में शामिल कार्यकर्ता
आरएसएस का शीत कालीन शिविर संपन्न
आरएसएस का शीत कालीन शिविर संपन्न धमदाहा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दो दिवसीय शीतकालीन शिविर रविवार को संपन्न हो गया. बीएनसी कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को संघ के जिला कार्यवाहक संतोष जी ने शिविर का उद्घाटन किया था. शिविर में सूर्य नमस्कार, योग, दंड-भेद सहित कई प्रकार के प्रशिक्षण दिये गये. शिविर को संबोधित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement