23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में होगा सार्वजनिक शौचालय का नर्मिाण: सांसद

प्रखंडों में होगा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण: सांसद धमदाहा. तीन माह के अंदर सभी प्रखंड में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा कुरसेला-बिहारीगंज-बीकोठी रेलखंड के आगाज के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा. उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. श्री […]

प्रखंडों में होगा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण: सांसद धमदाहा. तीन माह के अंदर सभी प्रखंड में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा कुरसेला-बिहारीगंज-बीकोठी रेलखंड के आगाज के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा. उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. श्री कुशवाहा ने कहा कि खासकर प्रखंड मुख्यालयों में गांवों से आने वाली मां-बहनों की समस्या से वे बखूबी अवगत हैं. इसीलिए यथाशीघ्र शौचालय का निर्माण किया जायेगा. सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि कुरसेला-बिहारीगंज-बीकोठी रेलखंड का उद्घाटन तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद द्वारा किया गया था. लेकिन उसके बाद इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. बड़ी-बड़ी बातें करने वाले कई राजनेता जनप्रतिनिधि बने, लेकिन इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई. उन्होंने हाल में ही रेल मंत्री सुरेश टुडू से मिल कर इस रेलखंड के बाबत बातचीत किया है और सकारात्मक आश्वासन भी मिला है. उन्होंने बेकार पड़े दो-दो जलमीनार का जिक्र करते हुए कहा कि शीघ्र ही घर-घर पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार की शिकायत आम लोग और कार्यकर्ता दोनों सीधे तौर पर कर सकते हैं. भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. कहा कि जनता ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें दिल्ली भेजा है, उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे. बैठक के बाद सांसद श्री कुशवाहा प्रखंड स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक किया. बैठक में उन्होंने सभी अपूर्ण योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया. समीक्षात्मक बैठक के बाद सांसद स्वतंत्रता सेनानी स्व अनूप लाल मेहता के गांव दमगाड़ा पहुंचे, जहां उनका नागरिक अभिनंदन किया गया. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि जवाहर यादव, नीलू सिंह पटेल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभु जायसवाल, मुखिया शरत चंद्र झा, पंसस संजय रजक, केके चौधरी, महेश्वरी मेहता, राजद प्रखंड अध्यक्ष संदीप यादव, समरजीत मेहता, जवाहर झा आदि मौजूद थे. फोटो:- 11 पूर्णिया 17 एवं 18परिचय:- 17- संबोधित करते सांसद18- उपस्थित कार्यकर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें