36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमार है कुष्ठ उन्मूलन विभाग का कार्यालय भवन

बीमार है कुष्ठ उन्मूलन विभाग का कार्यालय भवन पूर्णिया. कुष्ठ निवारण कार्यालय अपने भूतहा स्वरूप लिये वर्षों से खड़ा है, जो देखने में कुष्ठ रोगियों से भी ज्यादा कुरूप नजर आता है.आलम यह है जर्जर कार्यालय भवन की दिवारें,छत के आस-पास कोई आम लोग फटकना भी पसंद नहीं करता है. जाहिर है इस कार्यालय में […]

बीमार है कुष्ठ उन्मूलन विभाग का कार्यालय भवन पूर्णिया. कुष्ठ निवारण कार्यालय अपने भूतहा स्वरूप लिये वर्षों से खड़ा है, जो देखने में कुष्ठ रोगियों से भी ज्यादा कुरूप नजर आता है.आलम यह है जर्जर कार्यालय भवन की दिवारें,छत के आस-पास कोई आम लोग फटकना भी पसंद नहीं करता है. जाहिर है इस कार्यालय में काम करने वाले कर्मी खुद को भगवान भरोसे और हमेशा असुरक्षित पाते हैं. इस कार्यालय में एक दिन सुरक्षित गुजर जाने पर कर्मी ईश्वर को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं. यह हाल तब है, जब पूरा प्रशासनिक अमला शहर में ही मौजूद है. नहीं बदल सकी भवन की सूरत होप अस्पताल एवं डोनर चौक के मध्य एस एच 56 के किनारे स्वास्थ्य विभाग का कुष्ठ उन्मूलन विभाग का कार्यालय स्थित है.सड़क से आने जाने वाले लोग इसे कुष्ठ उन्मूलन कार्यालय के रुप में कम जानते हैं,जबकि भूतहा बंगला के रुप में यह अधिक विख्यात है.इस भवन की छतें इतनी जर्जर है कि किसी भी क्षण धाराशायी हो सकता है. दिवारों में जगह -जगह दरारों के बीच प्लास्टर गायब होना कुष्ठ रोग जैसा प्रतीत होता है. इस कार्यालय के माध्यम से हजारों कुष्ठ रोगियों की सेहत बेहतर हुई, लेकिन विभागीय भवन की सेहत दिनो-दिन बिगड़ती चली गयी. भय के माहौल में काम करते हैं कर्मीकुष्ठ विभाग का कार्याल भवन इतना जर्जर है कि काम के समय में हर पल यहां कर्मी भयभीत रहते हैं. एक कर्मी ने बताया कि हल्की बारिस में भी बरसात का पानी के साथ-साथ छत की परतें गिरती है. विभागीय कर्मियों ने बताया की भवन की जर्जर स्थिति की सुधार के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से बात की गयी,किंतु किसी ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया.लिहाज यहां यहां काम करने वाले ईश्वर के रहमो करम पर कार्य कर रहे हैं.टिप्पणी जर्जर भवन होने की बात स्वास्थ्य विभाग को बता दिया गया है.फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कुष्ठ उन्मूलन विभाग के कार्यालय को डायग्नोस्टिक बिल्डिंग में शिफ्ट कराया जायेगा. डॉ एमएम वसीम,सिविल सर्जन,पूर्णियाफोटो:- 10 पूर्णिया 12परिचय:- कार्यालय भवन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें