पूर्णिया : बैंकों का फर्जी एप बना कर खाते से रुपये उड़ाने वाला आरोपी मधुबनी अड़गड़ा चौक निवासी विष्णु कुमार को स्थानीय पुलिस ने झारखंड पुलिस के हवाले कर दिया. मंगलवार को रामगढ़ जिला के पतरातु धुरकुंडा अंचल के पुलिस निरीक्षक दिनेश पासवान के नेतृत्व में आयी पुलिस टीम को सीजेएम के न्यायालय में ट्रांजिट रिमांड के तहत आरोपी विष्णु कुमार को सौंपा गया. गुरुवार को रामगढ़ के सीजेएम न्यायालय में उसकी पेशी होगी.
इस संबंध में पतरातु थाना में वादी सुशांत कुमार बनर्जी द्वारा आरोपी के विरुद्ध एक जनवरी को कांड संख्या 01/16 दर्ज किया गया था. आरोपी के विरुद्ध धारा 420, आइपीसी एवं 66 सी, 66 डी और आइटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी थी. जानकारी देते हुए मधुबनी टीओपी अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि विष्णु द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से जिस कूरियर कंपनी से सामान मंगाया जाता था, वह अग्रवाल मार्केट स्थित ब्लू डार्ट कूरियर था.
वहां पहुंच कर कूरियर के कर्मी द्वारा विष्णु को सामान ले जाने हेतु फोन करवाया गया. वह ज्यों ही कूरियर पहुंचा, उसे दबोच लिया गया. इसके बाद अड़गड़ा चौक स्थित उसके घर की तलाशी ली गयी. जिसमें 05 लैपटॉप, 13 अदद मोबाइल, 02 किलो चांदी के सिक्के, चांदी के छोटे-छोटे बर्तन और मोबाइल का मल्टी चार्जर बरामद किया गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद मोबाइल में 26 सीम और सीम कटर, 32 इंच का कलर टीवी, 02 प्रिंटर मशीन, 02 कंप्यूटर का सीपीयू, दो की-बोर्ड भी विष्णु के घर से मिला है. सनद रहे कि विष्णु फर्जी एप के सहारे लोगों के बैंक खाते से पासवर्ड एवं यूजर आइडी का उपयोग कर न केवल रुपये उड़ाता था, बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग भी कर लेता था. विष्णु तीन वर्ष से फर्जी एप के सहारे बैंक खातों से लोगों के लाखों रुपये उड़ा कर ऑनलाइन शॉपिंग किया करता था.