कार्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं : विधायक रानीपतरा. पूर्णिया पूर्व प्रखंड परिसर में विधायक विजय खेमका की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश भी दिये. विधायक श्री खेमका ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिले. अंचलाधिकारी के कार्यों के प्रति निराशा प्रकट करते विधायक ने उन्हें कार्यशैली में सुधार लाने की सलाह दी. विधायक ने कहा कि अक्सर विभागों में कार्य के लिए लोगों को बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. लेकिन ऐसी स्थिति बरदाश्त नहीं की जायेगी. ऐसे किसी भी शिकायत पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. विधायक श्री खेमका ने प्रखंड कार्यालय परिसर में फैली गंदगी पर भी नाराजगी प्रकट की. उन्होंने बीडीओ राजकुमार प्रभाकर को अविलंब कार्यालय परिसर की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वही अंचलाधिकारी को भी आवश्यक निर्देश दिये गये. विधायक ने कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि सभी हलका कर्मचारी प्रतिदिन हलका में किसानों से मिल कर उनकी समस्याओं का निदान करे. साथ ही जमीन का रसीद कटवाने के लिए लोगों को बार-बार कार्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े. विधायक श्री खेमका ने कहा कि अब तक प्रखंड क्षेत्र में महज चार धान खरीद केंद्र का खोला जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने शीघ्र ही अन्य केंद्रों को भी खोलने का निर्देश दिया. कृषि विभाग के अधिकारियों को विधायक ने लंबित डीजल अनुदान की राशि का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने अन्य कार्यों के बाबत भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही व भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं की जायेगी. वही बैठक के उपरांत विधायक ने प्रखंड कार्यालय में मौजूद आम लोगों की समस्याएं जानी तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान स्थानीय जनार्दन मंडल, चंद किशोर, चंदन सिंह, राज कुमार साह, अब्दुल मन्नान, सदानंद पासवान आदि ने विधायक को समस्याएं सुनायी. मौके पर सभी विभागीय अधिकारी सहित स्थानीय सुरेश चौधरी, सुकेश पाल, वार्ड पार्षद मनोज साह, जयदेव पोद्दार,चंदन आदि मौजूद थे. फोटो : 6 पूर्णिया 19परिचय-समीक्षा बैठक में उपस्थित विधायक एवं अन्य
कार्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं : विधायक
कार्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं : विधायक रानीपतरा. पूर्णिया पूर्व प्रखंड परिसर में विधायक विजय खेमका की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश भी दिये. विधायक श्री खेमका ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि योजनाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement