17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर मोरचे पर विफल रही है राज्य सरकार : वीणा

हर मोरचे पर विफल रही है राज्य सरकार : वीणा पूर्णिया. बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार व अफसरशाही चरम पर है. ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री का प्रशासन पर नियंत्रण नहीं रह गया है. धान की खरीद हो या डीजल अनुदान का मामला हर मोरचे पर राज्य सरकार विफल रही है. उक्त बातें मुंगेर सांसद सह […]

हर मोरचे पर विफल रही है राज्य सरकार : वीणा पूर्णिया. बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार व अफसरशाही चरम पर है. ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री का प्रशासन पर नियंत्रण नहीं रह गया है. धान की खरीद हो या डीजल अनुदान का मामला हर मोरचे पर राज्य सरकार विफल रही है. उक्त बातें मुंगेर सांसद सह लोजपा की राष्ट्रीय महासचिव वीणा देवी ने बुधवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कही. वे एक बैठक में हिस्सा लेने पश्चिम बंगाल के मालदा जा रही थी और बुधवार की रात विश्राम के लिए रुकी थी. सांसद ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की ओर से संसद में अवरोध पैदा करना लोकतंत्र की हत्या है. मौके पर मौजूद पूर्व सांसद सह लोजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान ने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और विधानसभा चुनाव परिणाम से सबक लेते हुए नये जोश के साथ फिर से संगठन को मजबूत करने की दिशा में पहल की अपील की. सूरजभान ने कहा कि परदे के पीछे से लालू प्रसाद ही सरकार चला रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि परिवारवाद हर पार्टी में है और कांग्रेस परिवारवाद का सबसे बड़ा पोषक है. इस मौके पर लोजपा के वरिष्ठ नेता शंकर झा बाबा, जिलाध्यक्ष माधव सिंह, अनिल कुमार उरांव, संतोष पासवान, पप्पू यादव, चंदन सिंह, अमरजीत राय, प्रहलाद पासवान, गोपाल मंडल, कृष्णानंद चौधरी आदि उपस्थित थे. फोटो: 6 पूर्णिया 1परिचय- पत्रकारों से बातचीत करते सूरजभान व वीणा देवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें