पूर्णिया : जिलाधिकारी के जनता दरबार में भूमि विवाद के मामलों की बढ़ती तादाद के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ ने सभी बीडीओ व एसडीएम को भूमि विवाद संबंधी मामलों के निबटारे में तेजी लाने का निर्देश दिया है. जारी आदेश में एडीएम ने अधिकारियों को निर्धारित तिथि को जनता दरबार आयोजित करने तथा निष्पादित मामलों का मासिक प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने दरबार में आवेदकों को पावती रसीद भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाले जनता दरबार की पावती रसीद सफेद कागज व अनुमंडल स्तर पर आयोजित जनता दरबार की पावती रसीद हरे कागज में निर्गत की जायेगी. साथ ही कहा है कि जिलाधिकारी के जनता दरबार में सामान्यत: उन्हीं मामलों को सुना जायेगा, जो पूर्व में प्रखंड व अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हो चुके होंगे. आवेदन के साथ आवेदकों को पावती रसीद की प्रति भी उपलब्ध करानी होगी.