मैक्स 7 ने भरी पेसमेकर वाली उड़ान पूर्णिया. नये वर्ष में मैक्स 7 ने शानदार आगाज किया है. सीमांचल के इस पिछड़े इलाके के लोगों के लिए नयी उम्मीद बने मैक्स 7 अस्पताल ने हृदय रोगियों के लिए नायाब तोहफा लाया है. अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ और देश के जाने-माने डीएम कॉर्डियोलॉजी डा वैभव विकास ने रविवार को कल्पना को हकीकत में तब्दील करने का काम किया है. डा विकास द्वारा 88 वर्षीय जीवछ लाल मेहता को अस्थायी पेसमेकर लगाने में सफलता हासिल किया है. जानकारी अनुसार कृत्यानंद नगर गोकुलपुर निवासी मरीज श्री मेहता को जब मैक्स 7 लाया गया तो हार्ट अटैक के बाद उनकी हृदय गति 30 प्रति मिनट चल रही थी. जबकि सामान्य मनुष्य की हृदय गति 60 से 100 के बीच होती है. दिल की गति जब कम हो जाती है तो सांस भी रूकनी तय मानी जाती है. इस स्थिति में डा विकास के पास अस्थायी पेसमेकर लगाने के सिवाय और कोई चारा नहीं था. पेसमेकर लगाने के बाद श्री मेहता की हृदय गति 80 प्रति मिनट हो गयी और अब मरीज की हालत सामान्य है. मैक्स 7 की इस सफलता भरी उड़ान से स्पष्ट है कि आने वाले एक-दो महीने में हृदय से संबंधित तमाम तरह के ऑपरेशन यहां संपन्न हो सकेंगे. मैक्स 7 प्रबंधन ने डा विकास की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है. मैक्स 7 के निदेशक(मीडिया) अमित सिन्हा ने बताया कि मार्च महीने से अस्पताल में कैथलेब आरंभ हो जायेगा. जिसके बाद हृदय रोग से जुड़े कठिन ऑपरेशन भी सफलतापूर्वक संपन्न हो सकेंगे. इतना ही नहीं इसी माह से देश के जाने-माने न्यूरो सर्जन डा तेनजीन और डा राजकुमार भी मैक्स 7 में अपनी सेवा देंगे. ब्लड बैंक आरंभ होने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जाहिर है मैक्स 7 ने नये वर्ष में उंची उड़ान की तैयारी कर रखी है. फोटो:- 03 पूर्णिया 15परिचय:- डॉक्टर वैभव विकास व निदेशक डा मुकेश
BREAKING NEWS
मैक्स 7 ने भरी पेसमेकर वाली उड़ान
मैक्स 7 ने भरी पेसमेकर वाली उड़ान पूर्णिया. नये वर्ष में मैक्स 7 ने शानदार आगाज किया है. सीमांचल के इस पिछड़े इलाके के लोगों के लिए नयी उम्मीद बने मैक्स 7 अस्पताल ने हृदय रोगियों के लिए नायाब तोहफा लाया है. अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ और देश के जाने-माने डीएम कॉर्डियोलॉजी डा वैभव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement