पूर्णिया : लाइन बाजार समेत जिला मुख्यालय में चल रहे लगभग डेढ़ सौ से अधिक मानकविहीन एवं अवैध पैथोलॉजी में से 23 सेंटर को बिना किसी मानक को पूरा किये विभाग से निबंधन मिल जाना सवालों के घेरे में है. सवाल उठना भी लाजिमी है कि जहां न कोई डॉक्टर,न प्रशिक्षित कर्मी है,
उसके बावजूद विभाग की ओर से निबंधन कैसे प्रदान करना कर दिया गया. इन मानक विहीन पैथोलॉजी को छोड़ कर करीब डेढ़ दर्जन ऐसे पैथोलॉजी हैं जो विभागीय मानकों को पूरा करने के करीब हैं, लेकिन उन्हें विभागीय निबंधन की कोई आवश्यकता महसूस नहीं होती है. जाहिर है कि जब चारों तरफ फर्जीवाड़ा का खेल चल रहा हो तो हर कोई बहती गंगा में हाथ धोना चाहता है.