कंचनजंघा ने पूर्णिया को 2-0 से हराया पूर्णिया. बाघमारा स्थित झील टोला मैदान में शनिवार को कंचनजंघा और पूर्णिया के बीच फैंसी फुटबॉल मैच खेला गया. मैच में कंचनजंघा ने पूर्णिया को 2-0 से पराजित किया. मैच के पहले हाफ में कंचनजंघा के लाइजू लांबा ने शुरुआती मिनटों में ही पहला गोल दागा. वहीं दूसरे हाफ में टीमू ने कंचनजंघा टीम की ओर से दूसरा गोल दागा. पूर्णिया की टीम एक भी गोल दागने में विफल रही. मैच के निर्णायक फरहद आलम थे. वही लाइनमेन की भूमिका रजनीश पांडेय व सोनू ने निभायी. मैच की उद्घोषणा मुस्तफा अकरम ने की. इससे पूर्व अतिथियों ने खिलाडि़यों का परिचय लिया. मैच समापन के उपरांत डीएफए द्वारा अतिथियों का स्वागत शॉल भेंट कर किया. वही सभी खिलाडि़यों को भी उपहार भेंट किये गये. मुख्य अतिथि सह नगर निगम के उप महापौर संतोष यादव ने खिलाडि़यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि खेल स्वस्थ तन और स्वच्छ मन के विकास में सहायक होता है. खेल के दौरान खेल भावना का ख्याल रखना आवश्यक है. डीएफए अध्यक्ष डा मुकेश कुमार ने खिलाडि़यों को सदा खेल भावना का ख्याल रखने की सलाह दी. वही अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर भारतीय टीम के पूर्व फुटबॉलर सह कंचनजंघा फुटबॉल क्लब के तकनीकी निदेशक श्याम थापा, डा अमित सिन्हा, डा गौतम सिन्हा, डीएफए उपाध्यक्ष भुपेंद्र नारायण सिंह, सचिव अजीत कुमार सिंह, क्लब के मुख्य सलाहकार अंजू शेरपा, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन प्रधान, उपाध्यक्ष रमेश प्रधान, सचिव प्रीतम थापा, कोच दीनकर क्षेत्री आदि मौजूद थे. फोटो : 2 पूर्णिया 9, 10परिचय : 9 – फुटबॉल मैच का दृश्य10 – पुरस्कार प्राप्त करते कंचनजंघा के खिलाड़ी
BREAKING NEWS
कंचनजंघा ने पूर्णिया को 2-0 से हराया
कंचनजंघा ने पूर्णिया को 2-0 से हराया पूर्णिया. बाघमारा स्थित झील टोला मैदान में शनिवार को कंचनजंघा और पूर्णिया के बीच फैंसी फुटबॉल मैच खेला गया. मैच में कंचनजंघा ने पूर्णिया को 2-0 से पराजित किया. मैच के पहले हाफ में कंचनजंघा के लाइजू लांबा ने शुरुआती मिनटों में ही पहला गोल दागा. वहीं दूसरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement