if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान का बेटा राजेश अब जायेगा जापान

किसान का बेटा राजेश अब जायेगा जापान पूर्णिया. कहते हैं कि कामयाबी का कोई शॉट कट नहीं होता. दिल में जज्बा और हाथों में हुनर हो तो कामयाबी खुद कदम चूमती है. यह साबित कर दिखाया उच्च विद्यालय धमदाहा के छात्र राजेश हांसदा ने. कहने को राजेश एक किसान का बेटा है, लेकिन अपने हुनर […]

किसान का बेटा राजेश अब जायेगा जापान पूर्णिया. कहते हैं कि कामयाबी का कोई शॉट कट नहीं होता. दिल में जज्बा और हाथों में हुनर हो तो कामयाबी खुद कदम चूमती है. यह साबित कर दिखाया उच्च विद्यालय धमदाहा के छात्र राजेश हांसदा ने. कहने को राजेश एक किसान का बेटा है, लेकिन अपने हुनर के दम पर आज उसने जिले को गौरवान्वित किया है. राजेश का चयन देश के उन 60 प्रतिभागियों में हुआ है, जो अप्रैल-मई में सकुरा कार्यक्रम के तहत जापान जायेंगे. यह कार्यक्रम जापान सरकार की ओर से संचालित है. कार्यक्रम के तहत 30-30 सदस्यों का दो दल बनाया जायेगा, जो जापान का भ्रमण कर वहां विज्ञान एवं तकनीक की जानकारी प्राप्त करेंगे. किसान का पुत्र है राजेशजापान के लिए चयनित 60 छात्रों में शामिल राजेश जिले के धमदाहा प्रखंड अंतर्गत रंगपुरा पंचायत के कैथाडोभ गांव का रहने वाला है. राजेश के पिता बिसो हांसदा पेशे से एक किसान हैं और मां सोनामणि देवी एक गृहिणी है. राजेश बताते हैं कि उनके घर की आर्थिक स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है. वे धमदाहा स्थित कल्याण छात्रावास में रह कर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. राजेश ने बताया कि मार्गदर्शक शिक्षक संतोष कुमार उनके आदर्श हैं. उनकी सफलता में अभिभावकों का काफी योगदान है. प्रभात खबर से खास बातचीत में राजेश ने सभी छात्रों को अपने बौद्धिक क्षमता में विकास की सलाह दी. कहा कि शिक्षक व अभिभावकों के सम्मान तथा कड़ी मेहनत से सफलता मिलनी तय है. इंस्पायर अवार्ड के तहत हुआ चयनजापान सरकार की ओर से संचालित सकुरा कार्यक्रम के लिए राजेश का चयन भारत सरकार की ओर से संचालित इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम के तहत हुआ. धमदाहा उच्च विद्यालय के छात्र राजेश ने इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम के तहत गत 06 एवं 07 दिसंबर को आइआइटी दिल्ली में आयोजित पांचवीं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लिया. जहां उनका देश के शीर्ष 57 में छात्रों में चयन हुआ. गौरतलब है कि प्रदर्शनी में कुल 699 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 57 प्रदर्शनियों का चयन किया गया. इनमें से तीन प्रदर्शनी बिहार की थी. राजेश को केंद्रीय विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी मंत्री डा हर्षवर्धन की ओर से सम्मानित किया गया. साथ ही 05 हजार रुपये का चेक भी प्रदान किया गया. अब उन्हें केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी मंत्रालय की ओर से सकुरा कार्यक्रम के तहत जापान जाने वाले 60 प्रतिभागियों की सूची में शामिल किया गया है. आरडीडीइ ने दी बधाईसकुरा के तहत जापान यात्रा के लिए राजेश हांसदा के चयन पर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक डा चंद्रप्रकाश झा ने खुशी व्यक्त की है. उन्होंने मार्गदर्शक शिक्षक संतोष कुमार को भी बधाई दिया है. आरडीडीइ ने कहा है कि राजेश की सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का विषय है. कामयाबी गरीब-अमीर का फर्क नहीं देखती है, केवल हुनर देखती है. उन्होंने राजेश के मंगल भविष्य की कामना की है. वही माध्यमिक शिक्षा डीपीओ कुंदन कुमार ने भी राजेश के सफलता को अन्य छात्रों के लिए प्रेरणाश्रोत करार दिया है. फोटो : 2 पूर्णिया 6परिचय : शिक्षक संतोष के साथ छात्र राजेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें