28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच देता है रोगों को आमंत्रण : डीएम

खुले में शौच देता है रोगों को आमंत्रण : डीएम – शौचालय निर्माण करने वाले 94 लाभुकों को मिली योजना राशिपूर्णिया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण करने वालों के बीच गुरुवार को केनगर प्रखंड के गोआसी पंचायत सौसा ग्राम स्थित मध्य विद्यालय परिसर में चेक वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में […]

खुले में शौच देता है रोगों को आमंत्रण : डीएम – शौचालय निर्माण करने वाले 94 लाभुकों को मिली योजना राशिपूर्णिया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण करने वालों के बीच गुरुवार को केनगर प्रखंड के गोआसी पंचायत सौसा ग्राम स्थित मध्य विद्यालय परिसर में चेक वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल द्वारा 94 लाभार्थियों के बीच योजना राशि का चेक वितरित किया गया.उन्होंने कहा कि खुले में शौच विभिन्न प्रकार के रोगों को आमंत्रण देता है.उन्होंने लोगों से पंचायत को खुले में शौच मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की.साथ ही इसके लिए विभागीय स्तर पर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.उन्होंने कार्यपालक अभियंता को शुद्ध पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी घरों में पाइप लाइन बिछाने का निर्देश दिया. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ई परमानंद प्रसाद ने विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने लोगों से शौचालय निर्माण की अपील करते योजना के तहत प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया.समारोह के दौरान स्थानीय डा प्रिंस चौबे, शशि कुमार, निरंजन मंडल, सुरेश मंडल, शमीना खातून, हदीशा आदि को योजना के क्रियान्वयन में प्रशासन के सहयोग के लिए सम्मानित किया गया.मौके पर सहायक अभियंता सौरभ कुमार, बीडीओ मनीष कुमार सिंह, सीओ रविशंकर सिन्हा, मुखिया नेहा देवी, सरपंच किरण देवी, पंसस गीता देवी, प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार, रूपक कुमार, विपिन कुमार, रोहित कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें