36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन पर बैठ कर स्कूली बच्चे करते हैं पढ़ाई

जमीन पर बैठ कर स्कूली बच्चे करते हैं पढ़ाई बायसीप्रखंड अंतर्गत गांधर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय तेलीटोला चोचा भवनहीन है. ऐसे में इस विद्यालय में मौसम के मिजाज के अनुसार पढ़ाई होती है. हालांकि अक्सर यह एक निजी व्यक्ति के दरवाजे पर संचालित होता है. जाहिर है यहां विद्यालय के पास उपस्कर के नाम पर […]

जमीन पर बैठ कर स्कूली बच्चे करते हैं पढ़ाई बायसीप्रखंड अंतर्गत गांधर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय तेलीटोला चोचा भवनहीन है. ऐसे में इस विद्यालय में मौसम के मिजाज के अनुसार पढ़ाई होती है. हालांकि अक्सर यह एक निजी व्यक्ति के दरवाजे पर संचालित होता है. जाहिर है यहां विद्यालय के पास उपस्कर के नाम पर कुछ भी नहीं है. खास बात यह है कि बिना किसी सुविधा के भी यहां बच्चे जमीन पर बैठ कर पढ़ाई पूरी करते हैं. प्रधानाध्यापक कुमार उदय शंकर ने बताया कि विद्यालय में उनके अलावा दो टोला शिक्षक संतोष कुमार एवं मधु बोसाक अपनी सेवा दे रहे हैं. विद्यालय में कुल 207 बच्चे नामांकित है जिसमें 150 से 175 बच्चे विद्यालय में प्रतिदिन आते हैं और विद्यालय में मध्याह्न भोजन भी प्रतिदिन बनता है. फोटो: 31 पूर्णिया 2परिचय-जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करते बच्चे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें