30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया साल रहेगा फीका

पूर्णिया : रविवार को सुबह से ही सूरज के खिलने से मौसम खुशनुमा दिखा. ज्यों-ज्यों दिन ढलता गया,वैसे-वैसे सर्द हवाओं के झोंके मौसम में कनकनी बढ़ती चली गयी. आलम यह रहा कि सूर्यास्त के बाद ही लोग अपने -अपने घरों में दुबकने को विवश हो गये. मौसम का यह रुख बीते कई दिनों से देखने […]

पूर्णिया : रविवार को सुबह से ही सूरज के खिलने से मौसम खुशनुमा दिखा. ज्यों-ज्यों दिन ढलता गया,वैसे-वैसे सर्द हवाओं के झोंके मौसम में कनकनी बढ़ती चली गयी.

आलम यह रहा कि सूर्यास्त के बाद ही लोग अपने -अपने घरों में दुबकने को विवश हो गये. मौसम का यह रुख बीते कई दिनों से देखने को मिल रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि यह रवैया आगे जारी रहता है या फिर नववर्ष पर फिजां बदली-बदली नजर आती है. हालांकि मौसम विभाग का भी मानना है कि बहरहाल जो मौसम का मिजाज है, वह नये वर्ष के पहले दिन तक भी जारी रहेगा. स्पष्ट है कि मौसम ने भी हैप्पी न्यू ईयर की तैयारी कर रखी है.

काफी हद तक स्थिर नजर आ रहा है तापमान : बीते एक सप्ताह के अधिकतम और न्यूनतम तापमान पर नजर डालें तो तापमान में अधिक विचलन नजर नहीं आ रहा है. बीते एक सप्ताह में न्यूनतम तापमान 06 डिग्री सेल्सियस तक गया है तो अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस को छूता रहा है.
रविवार को भी अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 08 डिग्री रहा, जो शनिवार के न्यूनतम तापमान से 02 डिग्री कम रहा. गौरतलब है कि शनिवार सप्ताह का सबसे सर्द दिन रहा था. वहीं सोमवार अर्थात 28 दिसंबर को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 08 डिग्री रहने की संभावना है.
शाम ढलते ही कंपकपी : पिछले गुरुवार से आसमान में सूर्यदेव मंद-मंद मुस्कराते तो अवश्य हैं. लेकिन पछुआ हवा बहने के कारण कनकनी लोगों के हांड़ को कंपा जाती है. ठंड को दिन में किसी तरह लोग झेल लेते हैं. क्योंकि दिन भर धूप खिली-खिली रहती है. किंतु शाम ढलते ही ठंड के तेवर तल्ख हो जाते हैं.
लिहाजा लोग शाम ढलते ही अपने-अपने घरों में दुबकने को बाध्य हो जाते हैं. लोग अपने-अपने घरों में अलाव जला कर ठंड से राहत पाने की कोशिश में लगे रहते हैं.
सबसे अधिक गरीब वर्ग के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. इसके अलावा रेन बसेरा और फुटपाथ पर रात बिताने वालों की भी मुश्किलें बढ़ चली है.
मौसम कह सकता है हैप्पी न्यू ईयर : मौसम वैज्ञानिक डा देवन कुमार चौधरी के अनुसार मौसम का जो रवैया अभी है, वह नये साल के पहले सप्ताह में भी जारी रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 06 से 07 डिग्री के आसपास भले ही हो सकता है, लेकिन दिन में खिली-खिली धूप रहने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें