पूर्णिया : मधुबनी स्थित मंझली चौक के निकट पूर्णिया से बनभाग की ओर जा रहा एक ट्रक बेकाबू हो गया और सड़क किनारे एक घर के बाउंड्री वाल व गेट से जा टकराया. घर के मालिक संतोष कुमार ने बताया कि सामने से आ रहे एक स्कॉर्पियो को बचाने के क्रम में ट्रक ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और उसके घर के बाउंड्रीवाल व गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया.
मौके पर पुलिस पहुंच कर ट्रक को जब्त कर लिया है. इस घटना में सड़क किनारे टेलीफोन के दो पोल भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. घटना रविवार की सुबह 07 बजे की बतायी जा रही है.