17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इरादा पक्का हो तो सफलता कदम चूमती है: अजहर

इरादा पक्का हो तो सफलता कदम चूमती है: अजहर पूर्णिया. सफलता का कोई शॉर्ट-कट नहीं होता है. न ही सफलता किसी संसाधन का मोहताज होता है. सफलता प्राप्त करने में जरूरी यह है कि आपका इरादा पक्का और अडिग होना चाहिए. पूरी मेहनत अगर की जाय तो कोई कारण नहीं है कि सफलता कदम नहीं […]

इरादा पक्का हो तो सफलता कदम चूमती है: अजहर पूर्णिया. सफलता का कोई शॉर्ट-कट नहीं होता है. न ही सफलता किसी संसाधन का मोहताज होता है. सफलता प्राप्त करने में जरूरी यह है कि आपका इरादा पक्का और अडिग होना चाहिए. पूरी मेहनत अगर की जाय तो कोई कारण नहीं है कि सफलता कदम नहीं चूमेगी. उक्त बातें वर्ष 2015 में यूपीएससी में परचम लहराने वाले और अब भारतीय राजस्व सेवा के पदाधिकारी अजहर कबीर ने शनिवार की देर शाम जिला मुख्यालय में आयोजित एक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही. सम्मान समारोह का आयोजन कुल्हैया डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किया गया था. गौरतलब है कि श्री कबीर अमौर प्रखंड के सहेनगांव के रहने वाले हैं. श्री कबीर ने कहा कि वे भी एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं और पिछड़े इलाके से आते हैं. लेकिन निश्चय करने के बाद सतत संघर्ष करता रहा और सफलता हासिल हुई. इस संघर्ष में माता-पिता का न केवल आशीर्वाद बल्कि सहयोग भी मिला. समारोह में सेवानिवृत्त ऑडिटर मो मुस्तफा द्वारा अजहर कबीर को फूल-माला, शॉल एवं डायरी देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उपस्थित बुजुर्गों ने श्री कबीर से नौकरी के दौरान निष्ठा और ईमानदारी बरतने की सलाह भी दी. जबकि श्री कबीर ने विश्वास दिलाया कि उनकी कोशिश होगी कि कर्तव्य का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन हो. इस मौके पर मौजूद छात्रों ने श्री अजहर से सवाल भी किये. जिसका श्री कबीर ने जवाब भी दिया. समारोह का संचालन ऑर्गेनाइजेशन के सचिव तनवीर मुस्तफा ने किया. इस मौके पर प्रो इजहार आलम, मो मुख्तार आलम, तबारक हुसैन, अनवारूल हक, मुजफ्फर आलम आदि उपस्थित थे. फोटो:- 27 पूर्णिया 25,26परिचय:- 25- अजहर कबीर26- उपस्थित लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें