सम्मानित किये गये वरिष्ठ अधिवक्ता धमदाहा. धमदाहा मध्य पंचायत स्थित दक्षिण टोला में वरिष्ठ अधिवक्ता रमानंद ठाकुर को स्थानीय ग्रामीणों की ओर सेसमारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी आरतीनाथ ठाकुर ने की. अपने संबोधन में श्री ठाकुर ने कहा कि 50 वर्षों के पेशे में श्री ठाकुर ने हमेशा गरीबों और वंचित की लड़ाई को लड़ने का काम किया. इसी का परिणाम है कि पटना हाईकोर्ट के 100 वर्ष पूरा करने के बाद शताब्दी समारोह में उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस के की ओर सेकला भवन में प्रमाण पत्र, चादर, पुस्तक, कलम किताब देकर श्री ठाकुर को सम्मानित किया गया. सेवानिवृत्त शिक्षक बुद्धिनाथ झा ने कहा कि श्री ठाकुर युवा पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणा श्रोत बने रहेंगे. सम्मान से अहलादित श्री ठाकुर ने नयी पीढ़ी से अपने पेशे के प्रति ईमानदारी बरतने की अपील की. इस मौके पर गिरजानंद झा, प्रो गिरीश सिंह, भवनाथ ठाकुर, पंडित अनंत झा, राजेंद्र ठाकुर उर्फ राजो ठाकुर, रवींद्रनाथ ठाकुर उर्फ बेचन बाबू, संजय ठाकुर, विशेश्वर झा, सेवानिवृत्त शिक्षक निशिकांत ठाकुर, नवीन ठाकुर, मिथलेश ठाकुर, मृत्युंजय ठाकुर, बमशंकर ठाकुर, अधिवक्ता राजेश कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. फोटो:- 27 पूर्णिया 29परिचय:- समारोह में उपस्थित स्थानीय लोग
सम्मानित किये गये वरष्ठि अधिवक्ता
सम्मानित किये गये वरिष्ठ अधिवक्ता धमदाहा. धमदाहा मध्य पंचायत स्थित दक्षिण टोला में वरिष्ठ अधिवक्ता रमानंद ठाकुर को स्थानीय ग्रामीणों की ओर सेसमारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी आरतीनाथ ठाकुर ने की. अपने संबोधन में श्री ठाकुर ने कहा कि 50 वर्षों के पेशे में श्री ठाकुर ने हमेशा गरीबों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement