सावधान ! ठंड का अगला शिकार बन सकता है आपका नौनिहाल पूर्णिया. इस समय भीषण ठंड का प्रकोप चल रहा है. इस हांड़ कंपाती ठंड में आप अपने शिशु एवं बच्चों को पूरी तरह से सुरक्षित रखें. अन्यथा ठंड अपना अगला शिकार आपके बच्चों को बना सकता है. सदर अस्पताल में बाल रोगियों की संख्या में वृद्धि के मद्देनजर शहर के बाल रोग विशेषज्ञों ने बच्चों को विभिन्न मौसमी रोगों से बचने के टिप्स दिये हैं. इन टिप्सों पर अमल कर के बच्चों को कई रोगों से बचाया जा सकता है. ठंड जनित रोगों में वृद्धिलगभग पिछले एक सप्ताह से चल रहे कड़ाके की ठंड के कारण सदर अस्पताल में ठंड जनित बाल रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है. भीषण ठंड बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं. प्रतिदिन सदर अस्पताल में औसतन तीन से चार ठंड से प्रभावित बाल रोगी पहुंच रहे हैं. वहीं डॉक्टरों के निजी क्लिनिक में सर्दी खांसी,बुखार,कोल्ड डायरिया,सांस की तकलीफ,निमोनिया की शिकायत आम हो गयी है. ऐसे में जरा सी सावधानी आपके शिशु को ऐसे कई रोगों से बचा सकता है. इन बातों पर दें ध्यानसदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष कुमार सिंह के अनुसार सुरक्षात्मक उपायों से बच्चों को ठंड जनित रोगों से बचाया जा सकता है. थोड़ी सी भी असावधानी मामूली रोग को गंभीर रोग में तब्दील कर सकती है. ऐसे में निम्नांकित टिप्स को अपना कर बच्चे को सुरक्षित रखा जा सकता है. -नवजात शिशु को जन्म के बाद तुरंत गर्म कपड़े पहनायें. -नवजात को अतिरिक्त उर्जा के लिए तुरंत- तुरंत मां का दुध पिलायें. -कड़ाके की ठंड हो तो बच्चे को बाहर खेलने जाने से रोकें. -बच्चों को नंगे पांव नहीं टहलने दें. -शीत लहर में मॉर्निंग वाक से बचें. -बंद कमरे में बच्चों से गर्मी उत्पन्न करने वाले व्यायाम करायें. -बच्चों को सामान्य एवं संतुलित भोजन दें. -बच्चों को गुनगुना पानी ही पिलायें. फोटो:- 27 पूर्णिया 08परिचय:- छोटा बालक
BREAKING NEWS
सावधान ! ठंड का अगला शिकार बन सकता है आपका नौनिहाल
सावधान ! ठंड का अगला शिकार बन सकता है आपका नौनिहाल पूर्णिया. इस समय भीषण ठंड का प्रकोप चल रहा है. इस हांड़ कंपाती ठंड में आप अपने शिशु एवं बच्चों को पूरी तरह से सुरक्षित रखें. अन्यथा ठंड अपना अगला शिकार आपके बच्चों को बना सकता है. सदर अस्पताल में बाल रोगियों की संख्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement