36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में एक घर समेत लाखों की संपत्ति जली

अगलगी में एक घर समेत लाखों की संपत्ति जली श्रीनगर : खुट्टी धुनैली पंचायत के वार्ड संख्या सात राय टोला में शुक्रवार को हुई अगलगी की घटना में एक परिवार का घर जल कर राख हो गया. घटना शुक्रवार की रात्रि 11 बजे की बतायी जाती है. इस अगलगी की घटना में एक सिलाई मशीन, […]

अगलगी में एक घर समेत लाखों की संपत्ति जली

श्रीनगर : खुट्टी धुनैली पंचायत के वार्ड संख्या सात राय टोला में शुक्रवार को हुई अगलगी की घटना में एक परिवार का घर जल कर राख हो गया. घटना शुक्रवार की रात्रि 11 बजे की बतायी जाती है. इस अगलगी की घटना में एक सिलाई मशीन, एक स्प्रे मशीन, तीन बकरी, 17 बोरा धान, चार क्विंटल गेहूं सहित 72 सौ रुपया नगद कुल मिला कर लगभग एक लाख रुपया की क्षति का अनुमान लगाया गया है. आग पर काबू ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राय टोला निवासी संजय राय दूसरे परदेश में मजदूरी करते हैं. जब यह हादसा हुआ, घर में उनकी पत्नी किरण देवी अपने दो बच्चों के साथ सोयी हुई थी. किरण देवी ने बताया कि आग की लपटें जब उसने देखी तो अपने दोनों बच्चों को लेकर घर से बाहर आकर किसी तरह अपनी जान बचायी. पीडि़त परिवार को मात्र रहने का एक ही घर था.

घर जलने के बाद वह खुले आसमान के नीचे रह रही है. घटना की खबर सुनते ही बीडीओ अमित आनंद, राजस्व कर्मचारी ए रहमान, भाजपा महामंत्री अजयकांत ठाकुर ने घटना की जायजा लिया और पीडि़त को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही. फोटो:- 26 पूर्णिया 07परिचय:- जला घर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें