अंबाला से भगायी विवाहिता विशनपुर में मिली भवानीपुर. अंबाला से भगायी गयी विवाहिता को अकबरपुर पुलिस ने बरामद कर 164 के बयान के लिए पूर्णिया कोर्ट भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार दो बच्चे के पिता अकबरपुर निवासी मिल्टन पासवान और दो बच्चों की मां सुमित्रा देवी में प्रेम प्रसंग चल रहा था. मिल्टन पासवान अंबाला में मजदूरी करता था और मुजफ्फरपुर निवासी प्रमोद सहनी भी अंबाला में मजदूरी करता था. प्रेम प्रसंग में प्रमोद की बेटी सुमित्रा मिल्टन के साथ फरार हो गयी. बताया गया कि मिल्टन पासवान के पिता ने विवाहिता सुमित्रा के पिता प्रमोद सहनी को फोन पर घटना की जानकारी दी. प्रमोद सहनी अपने गांव मुजफ्फरपुर में था. सूचना पर सुमित्रा की मां, चाची, पिता आदि अकबरपुर पहुंचे. बताया गया कि अकबरपुर आने पर मिल्टन पासवान उसके पिता रामानंद पासवान आदि सुमित्रा के माता-पिता एवं चाची के साथ मारपीट की और सारे सामान छीन लिए. लड़की के पिता ने घटना की जानकारी अकबरपुर पुलिस को दी. मामले में कांड संख्या 280/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सुमित्रा को विशनपुर चौक से बरामद कर लिया और मिल्टन को गिरफ्तार कर लिया है.
अंबाला से भगायी विवाहिता विशनपुर में मिली
अंबाला से भगायी विवाहिता विशनपुर में मिली भवानीपुर. अंबाला से भगायी गयी विवाहिता को अकबरपुर पुलिस ने बरामद कर 164 के बयान के लिए पूर्णिया कोर्ट भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार दो बच्चे के पिता अकबरपुर निवासी मिल्टन पासवान और दो बच्चों की मां सुमित्रा देवी में प्रेम प्रसंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement