36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोहपूर्वक मनाया गया सांसद पप्पू यादव का जन्मदिन

समारोहपूर्वक मनाया गया सांसद पप्पू यादव का जन्मदिन पूर्णिया. सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का 49वां जन्मदिन समारोहपूर्वक गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय अर्जुन भवन में मनाया गया. इस अवसर पर दोपहर में दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों निर्धन, लाचार और नि:शक्त […]

समारोहपूर्वक मनाया गया सांसद पप्पू यादव का जन्मदिन पूर्णिया. सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का 49वां जन्मदिन समारोहपूर्वक गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय अर्जुन भवन में मनाया गया. इस अवसर पर दोपहर में दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों निर्धन, लाचार और नि:शक्त लोगों ने भोजन किया. वहीं शाम पांच बजे अर्जुन भवन में सांसद समर्थकों की ओर से पांच पाउंड का केक काट कर सांसद का जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे अरविंद कुमार साह उर्फ भोला मौजूद थे. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने केक काटने के बाद सांसद श्री यादव की लंबी उम्र की कामना की. मौके पर श्री भोला ने कहा कि पप्पू यादव भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ जंग के प्रतीक हैं और कार्यकर्ताओं की तमन्ना है कि व्यवस्था परिवर्तन की जंग के लिए उन्हें लंबी उम्र मिले. इस मौके पर जिलाध्यक्ष इसराइल आजाद, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पवन राय, हरीश चौधरी, जयवर्धन सिंह, राजेश यादव, जियाउल ह़क, संजय समदर्शी, मनोज यादव, मंटू यादव, प्रेम किशोर सिंह, मो आदिल अरजू, संजय पोद्दार समेत बड़ी संख्या में जन अधिकार पार्टी एवं युवा शक्ति कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो:- 24 पूर्णिया 13परिचय:- केक काटते अरविंद कुमार भोला व अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें