22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24-25 दिसंबर को कृषि यांत्रिकीकरण मेला

24-25 दिसंबर को कृषि यांत्रिकीकरण मेला पूर्णिया : 24 एवं 25 दिसंबर को कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया जायेगा. इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित कृषि यांत्रिकीकरण मेला में किसानों को अनुदानित दरों पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जायेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया है कि जिन किसानों ने अनुदानित दर पर […]

24-25 दिसंबर को कृषि यांत्रिकीकरण मेला

पूर्णिया : 24 एवं 25 दिसंबर को कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया जायेगा. इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित कृषि यांत्रिकीकरण मेला में किसानों को अनुदानित दरों पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जायेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया है कि जिन किसानों ने अनुदानित दर पर कृषि यंत्रों की खरीद के लिए आवेदन दिया था और उन्हें परमिट दिया जा चुका है

वैसे किसान कृषि यांत्रिकीकरण मेला में अनुदानित दर पर कृषि यंत्रों की खरीद कर सकेंगे और खरीद रसीद जमा करने पर उन्हें निर्धारित अनुदान की राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कुल 52 प्रकार के कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान की राशि देय है.

अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को सामान्य किसानों की अपेक्षा ज्यादा अनुदान की राशि देय होगा. 15 से 40 एचपी के ट्रैक्टर पर सामान्य किसानों को मूल्य का 25 प्रतिशत एवं अधिकतम 45 हजार अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों का मूल्य का 35 प्रतिशत या अधिकतम 67 हजार 500 सौ की राशि अनुदान का प्रावधान है.

लेजर लैंड लेवलर की खरीद पर सामान्य किसानों का कीमत का 50 प्रतिशत अधिकतम एक लाख, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को एक लाख पचास हजार, रोटावेटर पर सामान्य किसानों का 20 हजार तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को 30 हजार, कल्टीवेट पर सामान्य को 10 हजार एवं अ.ज एवं जनजाति वर्ग के किसानों को 14 हजार की अनुदान राशि देय का प्रावधान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें