17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस की बैठक में राशन-केरोसिन बना मुद्दा

पंसस की बैठक में राशन-केरोसिन बना मुद्दा कसबा. प्रखंड के सभागार हॉल में सोमवार को पंचायत समिति कि बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मो इरफान ने की. वहीं बैठक में विधायक मो आफाक आलम भी मौजूद थे. बैठक की शुरुआत अंचल से की गयी. अंचल में हो रहे कार्य में लापरवाही को […]

पंसस की बैठक में राशन-केरोसिन बना मुद्दा कसबा. प्रखंड के सभागार हॉल में सोमवार को पंचायत समिति कि बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मो इरफान ने की. वहीं बैठक में विधायक मो आफाक आलम भी मौजूद थे. बैठक की शुरुआत अंचल से की गयी. अंचल में हो रहे कार्य में लापरवाही को देखते हुए सदन ने सीओ को कड़ी फटकार लगायी. इसके अलावा अंचल नाजिर व प्रधान लिपिक के स्थानांतरण का भी फैसला लिया गया. बैठक में राजस्व कर्मचारियों की बिचौलिये के साथ सांठ-गांठ पर भी चर्चा हुई और निंदा की गयी. वहीं सदन ने रोगी कल्याण समिति बैठक पर भी सवाल उठाया. सदस्यों ने बताया कि कई महीने से रोगी कल्याण समिति कि बैठक नहीं हुयी है. कुछ सदस्यों ने पुरानी कमेटी को भंग कर नये कमेटी बनाये जाने की मांग की. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में व्याप्त गड़बड़ी पर भी चर्चा हुई. सदस्यों ने कहा कि सेविका व पर्यवेक्षिका द्वारा केंद्र संचालन में मनमानी बरती जाती है. सदन ने आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका व पदाधिकारी के गृह प्रखंड में पदस्थापन पर भी सवाल उठाया. साथ ही इनके दूसरे प्रखंड में स्थानांतरण की मांग की गयी. शिक्षा विभाग के साधन सेवी मनीष कुमार के क्रियाकलाप पर असंतोष जाहिर करते हुए सदस्यों ने श्री कुमार को हटाने की मांग की. पंचायत समिति सदस्य मो इम्तियाज ने भभरा लागन के डीलर मो आरिफ पर मनमानी का आरोप लगाया और कहा कि उक्त डीलर ने नवंबर व दिसंबर का अनाज व केरोसिन लाभुकों के बीच वितरित नहीं किया है. इस मामले की जांच का जिम्मा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपी गयी. इस मौके पर बीडीओ लोक प्रकाश ,सीओ अमर कुमार वर्मा ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निभा पाल ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश मिश्र ,उप प्रमुख मों महमूद ,विधायक प्रतिनिधि रहबर इस्लाम ,मुखिया संघ अध्यक्ष मुजाहिद हसन अलवी ,कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन समेत पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे. फोटो:-22 पूर्णिया 30परिचय:- बैठक में उपस्थित विधायक आफाक आलम एवं अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें