सिविल कोर्ट परिसर से कैदी फरार
पूर्णिया : मंगलवार की दोपहर 02:30 बजे पूर्णिया व्यवहार न्यायालय में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब पेशी के लिए सेंट्रल जेल से आया एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार कैदी का नाम छोटे चौहान बताया जा रहा है, जो जलालगढ़ थाना क्षेत्र के स्टेशन के निकट पासी टोला का रहने वाला है.
जलालगढ़ पुलिस ने छोटे चौहान को कांड संख्या 133/15 के तहत बाइक चोरी मामले में 22 नवंबर 2015 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जानकारी के अनुसार मंगलवार को सबजज 06 के न्यायालय में पेशी के दौरान छोटू को कोर्ट लाया गया था. इसी क्रम में जब कोर्ट सिपाही दिनेश राय छोटू को हथकड़ी और रस्सी के साथ पेशी के लिए ले जाया जा रहा था तो वह चकमा देकर भागने में सफल हो गया.
इस संबंध में कोर्ट हाजत प्रभारी एएसआई महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि छोटू के हाथ में हथकड़ी व रस्सी लगा हुआ था. बताया कि वह लंगड़ा कर चलता है. जेल अधीक्षक जवाहर लाल प्रभाकर ने भी घटना की पुष्टि की है. पुलिस ने फरार छोटू की तलाश सरगरमी से आरंभ कर दी है.
गौरतलब है कि जुलाई माह में भी सिविल कोर्ट परिसर से पेशी के लिए आया एक कैदी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था, जो आज तक गिरफ्तार नहीं हो सका है.