ईंट से थकुच कर मजदूर की हत्यागुलाबबाग की घटनाफोटो:- 21 पूर्णिया 04परिचय:- मृतक युवक रंजीत यादव का शवप्रतिनिधि, पूर्णियासदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित देसी शराब खाना के पास 28 वर्षीय युवक की ईंट से कुच कर हत्या कर दी गयी. मृतक का शव मिलने से सोमवार को घंटों अफरा-तफरी मची रही. मृत युवक का सिर फटा हुआ था और आसपास खून बिखरे हुए थे. शव के पास ही दो ईंट पड़ा हुआ था, जिसमें खून के धब्बे लगे थे. शव मिलने की सूचना मिलते ही सदर थाना के एसआइ दिनेश सिंह और डीसी झा ने घटनास्थल पर पहुंच पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज घटना की जांच में जुट गये. दो माह पहले दिल्ली से आया था घरमृत युवक गुलाबबाग के पोलोग्राम निवासी रंजीत यादव पेशे से मजदूर है. मृतक के भाई जितेंद्र यादव ने बताया कि रंजीत की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह दिल्ली में पेंटिंग का काम करता था. दो माह पहले घर आया था. हाल में वह मंडी समिति में आलू के कारोबार से जुड़ा था. जितेंद्र की मानें तो रंजीत मिरगी का मरीज था और शराब भी पीता था. शराब खाना के नजदीक उसका शव जिस परिस्थिति में मिला है, उससे स्पष्ट है कि शराब पिलाने के बाद उसकी हत्या की गयी है. हुई है हत्या, उलझा है मामला मृतक रंजीत की हत्या हुई है, इसमें कोई शक नहीं लगता. क्योंकि जिस जगह उसका शव मिला, वहां खून बिखरे हुए थे. पास में पड़े दो ईंटों पर खून के धब्बे मौजूद थे और रंजीत का सिर ऐसी स्थिति में था कि जैसे ईंट से किसी ने उसके सिर को कुचल दिया है. लेकिन कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है. मृतक के परिजन भी चुप्पी साधे हुए हैं. ऐसे में हत्यारे के बारे में पता करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. करता था आलू खरीद-बिक्री का कामबताया जाता है कि रंजीत पिछले दो महीने से मंडी में मजदूरी के साथ-साथ आलू खरीद-बिक्री का काम भी करता था. बड़े भाई जितेंद्र बताते हैं कि रंजीत मंडी में काम करता था और कभी मंडी तो कभी साथियों के घर पर रहता था. वह अक्सर घर नहीं आता था. जितेंद्र की मानें तो वह आलू की खरीद खुद नहीं बल्कि दूसरे के लिए करता था. इससे उसे कमीशन मिलता था. क्या शराब पीने में गयी जान शव मिलने के बाद कई तरह की अटकलें जारी है. कोई झगड़ा तो कोई दुश्मनी की बात कह रहा है. वहीं मृतक के भाई का कहना है कि मृतक रंजीत के शव के पास रस्सी मिली है. शरीर पर कपड़ा फटा हुआ था. उसका कहना है कि शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर हुए विवाद में उसकी हत्या की गयी है. इस हत्याकांड को जिस तरह अंजाम दिया गया है, उससे कयास लगाये जा रहे हैं कि इस हत्या में तीन-चार लोग शामिल हाेंगे. स्थानीय लोगों की मानें तो रविवार के दिन बाजार शाम होते ही बंद हो गया था. इसका फायदा हत्यारों ने उठाया और रात में कुहासे का फायदा उठा कर निकल गया.
ईंट से थकुच कर मजदूर की हत्या
ईंट से थकुच कर मजदूर की हत्यागुलाबबाग की घटनाफोटो:- 21 पूर्णिया 04परिचय:- मृतक युवक रंजीत यादव का शवप्रतिनिधि, पूर्णियासदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित देसी शराब खाना के पास 28 वर्षीय युवक की ईंट से कुच कर हत्या कर दी गयी. मृतक का शव मिलने से सोमवार को घंटों अफरा-तफरी मची रही. मृत युवक का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement